Chattisgarh: जिले में सालों बाद फिर दिखी नक्सलियों की चहलकदमी, पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग
Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में खड़गाव आता है, जोकि घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। वहीं पहाड़ी इलाके का दूसरा छोर जंगल से होते हुए बस्तर की तरफ निकलता है। ऐसे में इस जगह को नक्सल प्रभावित होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
बालोद। Chattisgarh के बालोद जिले में सालों बाद फिर नक्सलियों की चहलकदमी देखी जा रही है। जिले का वो इलाका जहां पहले कई नक्सली घटनाएं घट चुकी हैं। डौंडी ब्लाक के महामाया, डुलकी माइंस इलाके में सालों पहले नक्सलियों ने बारूद लूटने, वाहन उड़ाने और माइंस की गाड़ियों को जलाने जैसी घटना को अंजाम दिया था। जिस वजह से महामाया में थाना भी खोला गया था। बीते सप्ताह ही माइंस से लगे कुमुरकट्टा गांव के चौक के पास संदिग्ध 9 वर्दीधारी लोगों को देखा गया। जिसमें कुछ के पास हथियार भी थे, तो उसमें दो महिला भी थीं।
Chattisgarh : महामाया थाने के आसपास घूमते देखे गए संदिग्ध वर्दीधारी
फिर चार लोगों को महामाया थाने के आसपास घूमते हुए देखे जाने की खबर है। ऐसे में वर्दीधारी संदिग्ध के बारे में पता चलते ही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। वही अब सर्चिंग अभियान तेज कर थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ग्राम कुमुरकट्टा ऐसा गांव है जहां के एक छोर से जंगल से होते हुए खड़गाव जा सकते है।
खड़गाव है मोहला मानपुर जिले का नक्सल प्रभावित इलाका
खड़गाव जो मोहला मानपुर जिले में आता है, जोकि घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। वहीं पहाड़ी इलाके का दूसरा छोर जंगल से होते हुए बस्तर की तरफ निकलता है। ऐसे में इस जगह को नक्सल प्रभावित होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। इसी इलाके में पहले कई दलम जैसे पल्लेमाड़ी दलम, मोहला मानपुर दलम, स्टार दलम के नाम से पर्चे बैनर भी मिले हैं।
बरत रहे है सावधानी
एएसपी एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने बताया कि चार अगस्त की रात को सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम कुमुड़कट्टा के पास तिराहे में नौ संदिग्ध व्यक्ति गुजर रहे थे, जिनमें दो महिलाएं भी थी। कुछ लोगों के पास में हथियार भी थे। जिन्हें किसी व्यक्ति ने देखा था। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा उस क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है और सावधानी बरत रहे हैं। यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वो कौन लोग थे और उनका उद्देश्य क्या था। उन्होंने बताया कि गुरुर क्षेत्र से लगा चारामा का एरिया है और जो कांकेर से लगता एरिया है। मंगलतराई और मरकाटोला में जो कैंप हैं वहां से भी पार्टियां निकलती है।
आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा, जो संदिग्ध लोगों के दिखने की सूचना मिली है, उसके बाद फोर्स को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है, चौकसी रखें असपरेशन चलाएं, अगर नक्सली गतिविधिया होती है, तो आपरेशन चलाकर नक्सलियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें…..Government Job: रेलवे में 2438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 10वीं, 12वीं पास को मौका