CM शिवराज सिंह ने हटाया इंदौर ADM को, सीएम ने कहा- संवेदनहीन व्यवहार करने पर तत्काल हटाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर ADM को हटाने के निर्देश दिए हैं। इंदौर के ADM पवन जैन की जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग के साथ उनके द्वारा किए गए व्यवहार और पूरे मामले की समीक्षा के बाद दिया सीएम ने निर्देश, CM ने कहा, जनसुनवाई में आए दिव्यांग के साथ संवेदनहीन व्यवहार करने के मामले में इंदौर के ADM पवन जैन को तत्काल हटाया जाए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर एडीएम पवन जैन (Pawan Jain) को तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन जैन को राजधानी भोपाल में पदस्थ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
घटना : इंदौर एडीएम पवन जैन ने किया दिव्यांग से दुर्व्यवहार
आरोप है कि एडीएम में जनसुनवाई के दौरान दिग्वयांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा। सीएम ने पवन जैन को वल्लभ भवन में पदस्थ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि कलेक्टर ऑफिस में सुनवाई में सोनू पाठक नामक दिव्यांग पुहंचा था, वो अपने दादाजी का मकान अपने नाम कराने के लिए चक्कर काट रहा था। जनसुनवाई में वो एडीएम इंदौर पवन जैन के सामने पहुंचे उन्होंने अपने कागज और मोबाइल टेबल रखा तभी उसका मोबाइल खुल गया और उसका एक हिस्सा उछलकर एडीएम के मुंह पर लग गया था। इसके बाद एडीएम जैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। गार्डों ने भी सोनू को कक्ष के बाहर कर दिया था। सीएम ने कहा कि अफसरों का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एडीएम को 2016 में भी मुख्यमंत्री ने सस्पेंड किया था, मगर कांग्रेस सरकार में उन्होंने इंदौर पोस्टिंग करवा ली। एडीएम के इस तरह के व्यवहार से कुछ कर्मचारी भी परेशान थे, उनके हटाने के आदेश से वे खुश नजर आए।