Rampur Byelection: रामपुर में नाम लिए बिना आजम खान पर CM योगी का निशाना, कहा- ‘यहां के अवसरवादी चेहरों ने…’
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर विधानसभा सीट व मुरादाबाद की खतौली विधानसभा सीट पर 05 December को उपचुनाव वाले हैं. इससे पहले आज योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी रामपुर के अजीतपुर में उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा.
सीएम ने कहा, ‘अब नौकरी निकलने पर वसूली नहीं होती. आज युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. अगर कोई ऐसा करने का प्रयास भी करता है तो उसकी जगह जेल में होती है. रामपुर के कुछ अवसरवादी चेहरों ने अपने स्वार्थ के लिए यहां की असली पहचान को छीना था. आज रामपुर के उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहचाने जा रहे.
योगी आदित्यनाथ ने आजम खान पर साधा निशाना
सीएम योगी ने नाम लिए बिना आजम खान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के एक नेता लगातार आपके बीच आकर कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है. लेकिन इससे ज्यादा गुमराह करने वाला दूसरा व्यक्ति और कोई नहीं हो सकता. व्यक्ति के कारनामे उनको उसके कर्मों की सजा देते हैं. उनके मामले कोर्ट में हैं. उसमें सरकार और पार्टी को दोष देने का कोई मतलब नहीं होता. मुझे तो बोलना है उनसे कि वे अपने स्वास्थ का ख्याल रखें. यदि उन्होंने अपने कार्यकाल में ईमानदारी दिखाई होती तो उन्हें हमेशा याद किया जाता.