कांग्रेस ने अमरवाड़ा की वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर शराब बटवाने के लगाए आरोप, भाजपा का जवाब- इल्जाम लगाने की आदत पुरानी
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी पर शराब और पैसा बंटवाने के आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वीडियो जारी कर मतदाताओं को प्रलोभन देने की बात कही है। गोंगपा उम्मीदवार देव रावेन भलावी का दावा है कि 8 जुलाई की रात ओझल ढाना में उनके कार्यकर्ताओं ने 4 पेटी शराब पकड़ी थी। इसे बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं में बांट रहे थे। टोका तो गाड़ी और शराब छोड़कर भाग गए।
कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ प्रभारी नितिन उपाध्याय का कहना है, ‘7 जुलाई के एक मामले की शिकायत मैंने की है। छिंदी गांव के कुछ लोगों ने बताया कि भाजपा के नेता और मंत्री उन्हें पैसे दे रहे हैं। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।’
मीडिया के सवालो पर बीजेपी के छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव बोले, ‘कांग्रेस और गोंगपा दोनों को ही पता चल गया है कि वे उपचुनाव बुरी तरह हार रहे हैं। कांग्रेस की पुरानी आदत है कि उन्हें इल्जाम किसी न किसी पर लगाना है। इसीलिए मनगढ़ंत बातें फैलाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। नतीजा 13 जुलाई को आएगा। गोंगपा के अलावा बीजेपी से कमलेश शाह, कांग्रेस से धीरन शाह मैदान में हैं।
29 सेकंड के पहले वीडियो में 4 पेटी शराब, बाइक नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहे युवक आपस में बातचीत कर कह रहे हैं, ‘ये उनकी गाड़ी है, नाम हीरा है उनका, उपसरपंच बोलते हैं, एमपी 28 एमएच 1362 … एक गाड़ी में चार पेटी शराब ले जा रहे थे।’ ये वीडियो ओझल ढाना का बताया जा रहा है। 1.57 के दूसरे वीडियो में 3 युवक बाइक पर हैं। उनसे कोई पूछताछ करता नजर आ रहा है। उसके पूछने पर युवक खुद को करीली का रहने वाला बताते हुए कहते हैं, ‘बटका खापा गए थे। वहां कमलेश शाह के लोग 500-500 रुपए बांट रहे थे। फूल में वोट देने का कहकर रुपए दे रहे थे।’ पूछताछ करने वाला कहता है, ‘कितने लेकर आए?’ युवक कहते हैं, ‘पुलिस आ गई थी, इसीलिए भाग आए।’ 9 सेकंड के तीसरे वीडियो में भीड़ नजर आ रही है। भीड़ से कोई सवाल कर रहा है, ‘क्यों आए?’ जवाब मिलता है, ‘पैसे लेने आए भाईसाहब…।’ सवाल करने वाला फिर पूछता है, ‘पैसा कौन बांट रहा है?’ इसके जवाब में कहा जाता है, ‘बीजेपी का।’ ये वीडियो छिंदी का बताया जा रहा है।