fbpx
Life StyleNationछत्तीसगढ़देश

Cyber Fraud Alert: पढ़े-लिखे लोग कर रहे गलतियां और हो रहे धोखाधड़ी के शिकार,साइबर फ्रॉड की 3 केस स्टडी…

Cyber Fraud के ये तीनों घटनाक्रम छत्तीसगढ़ के हैं, लेकिन इस तरह का धोखा किसी के साथ भी हो सकता है। देखने में आया है कि साइबर फ्रॉड करने वाले होशियार होते जा रहे हैं, वहीं तमाम जागरूकता अभियान के बाद आम आदमी (यहां तक कि पढ़े-लिखे लोग भी) गलतियां कर रहा है और शिकार हो रहा है।

Cyber Fraud

बिलासपुर : साइबर (Cyber Fraud) के अपराध को रोकने के लिए पुलिस और बैंकों की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी अपराध में कमी नहीं आ रही है। गौर करने वाली बात यह है कि इस जाल में पढ़े लिखे लोग भी फंस रहे हैं। यहां पढ़िए तीन केस स्टडी और रहिए अलर्ट।

Cyber Fraud ऑनलाइन केवाईसी के चक्कर में अधिकारी से 6 लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ के सरकंडा क्षेत्र के मोपका में रहने वाले विष्णु केडिया रोजगार नियोजन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में है। केडिया ने पुलिस को बताया कि वे अपने बैंक खाते का ऑनलाइन केवाईसी कराने के लिए इंटरनेट साइट पर सर्च कर रहे थे।Cyber Fraud के इसी दौरान उन्होंने एक साइट पर जाकर ऑनलाइन केवाईसी कराने कोशिश की।

इस दौरान उनके मोबाइल पर केवाईसी कराने के लिए व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने कहा गया। एप डाउनलोड कर जैसे ही अधिकारी ने अपना बैंक डिटेल अपलोड किया, खाते से छह लाख रुपये पार हो गए।

Cyber Fraud: नर्स ने गूगल से निकाला बैंक का नंबर, हो गई 3 लाख की धोखाधड़ी

  • नर्स ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उनके एफडी खाते से अलग-अलग खातों में 345 लाख ट्रांसफर कर दिए गए।
  • तिफरा में रहने वाली दीपमाला कुर्रे (36) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स हैं। उन्होंने रायपुर में जमीन खरीदी है।
  • बिल्डर को दिए चेक क्लीयर होने में समस्या आने के बाद उन्होंने पासबुक पर दिए बैंक के नंबर पर कॉल किया, जो नहीं लगा।
  • इसके बाद इंटरनेट पर गूगल सर्च कर अपने बैंक का नंबर निकाला। नर्स ने बिना पुष्टि किए ही उस नंबर पर कॉल कर दिया।
  • फोन रिसीव करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। नर्स ने उन्हें अपनी समस्या बताकर चेक होल्ड के लिए कहा।
  • कर्मचारी ने पूरी मदद का आश्वासन दिया और कहा कि उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा।

 शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर डॉक्टर से 9 लाख की ठगी

Cyber Fraud: सिम्स में पदस्थ डॉ. सोनल पटेल ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर ट्रेडिंग के लिए लिंक आया था। इसे ओपन करने पर जालसाजों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। ग्रुप से जुड़े लोगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के लिए उकसाया। मुनाफे के लालच में आकर उन्होंने नौ जुलाई को थोड़े रुपये निवेश कर दिए। इसमें उन्हें दोगुना से ज्यादा मुनाफा हुआ। फिर और रुपये निवेश करने के लिए कहा गया।

इस पर डॉक्टर ने चार बार में नौ लाख 80 हजार रुपये निवेश कर दिए। Cyber ​​Fraud 10 दिन में ही उनकी रकम वेबसाइट पर दोगुना से अधिक दिखाने लगा। उन्होंने अपने रुपये निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने बहाना करते हुए और रुपये निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद डॉक्टर को Cyber Fraud धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

अच्छी तरह समझ लें ये 7 बातें, नहीं होगी धोखाधड़ी

1. अनजान लोगों द्वारा इनाम का लालच दिए जाने पर भरोसा ना करें। ऑनलाइन मांगे जाने पर लेनदेन न करें।

    2. लुभावने ऑफर और सस्ते दाम पर मिलने वाले सामान की खरीदारी नगद या कैश ऑन डिलीवरी में करें।

    3. अनजान व्यक्ति के साथ बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर ना करें।

      4. कोई भी अनजान वेबसाइट या अनधिकृत एप अपने मोबाइल/लैपटॉप पर डाउनलोड या सर्च करने से बचें।

      5. कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने या रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें।

      6. अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप से अश्लील चैटिंग करने से बचें।

      7. परीक्षा में अधिक अंकों का झांसा देने वाले व्यक्तियों, खासकर प्लस 92 नंबरों से होने वाले काल से बचें।

        यह भी पढ़ें …..Haryana: कुरुक्षेत्र में CM सैनी का बड़ा ऐलान; हरियाणा में किसानों का 133 करोड़ रुपए कर्ज माफ

        Related Articles

        Leave a Reply

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

        Back to top button

        You cannot copy content of this page

        देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster