J&K and Haryana Election : चुनाव आयोग ने इलेक्शन शेड्यूल (Election Date) की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो हरियाणा में एक फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कर दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
- नोटिफिकेशन- फेज 1- 20 अगस्त, फेज 2- 29 अगस्त, फेज 3- 5 सितंबर
- डेट ऑफ नॉमिनेशन- फेज 1- 27 अगस्त, फेज 2- 5 सितंबर, फेज 3- 12 सितंबर
- नाम वापसी का आखिरी दिन- फेज 1- 30 अगस्त, फेज 2- 9 सितंबर, फेज 3- 17 सितंबर
- इलेक्शन डेट- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर
- रिजल्ट- 4 अक्टूबर
- हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
- नोटिफिकेशन- 5 सितंबर
- डेट ऑफ नॉमिनेशन – 12 सितंबर तक
- नाम वापसी का आखिरी दिन- 16 सितंबर
- इलेक्शन डेट- 1 अक्टूबर
- रिजल्ट- 4 अक्टूबर
J&K and Haryana Election Date : हरियाणा में एक अक्टूबर को एक फेज में वोटिंग, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
हरियाणा में एक ही फेज में विधानसभा के चुनाव होंगे। एक अक्टूबर को प्रदेश की 90 असेंबली सीट पर मतदान होगा। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
Election Date : जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजेजम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे। 18 सितंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग। दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा। तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नतीजे आएंगे।
हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स, 85 लाख नए वोटर्स- ECI सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में भी असेंबली चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में पोलिंग बूथ होंगे। चुनाव के लिए सभी में ललक दिखी। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी की जाएगी।
लाख से ज्यादा कुल मतदाता, जानिए जम्मू-कश्मीर में मतदान से जुड़ी खास बातेंजम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातेंकुल मतदाता : 87.09 लाख
महिला वोटर्स : 42.62 लाख
पुरूष मतदाता: 44.46 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर्स : 3.71 लाख (18 से 19 साल)
युवा वोटर्स : 20.7 लाख (20 से 29 साल)
कुल मतदान केंद्र : 11838
हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर
महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था
राज्य में होंगे कुल 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन
लंबी कतारों में छिपी हैं बदलते सूरतेहाल… J&K and Haryana Election Date जब CEC राजीव कुमार ने सुनाई शायरीमुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव तारीखों का ऐलान करने जा रहे। इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘लंबी कतारों में छिपी हैं बदलते सूरतेहाल यानी जम्हूरियत की कहानी, रोशन उम्मीदें खुद करेंगी गोया अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।’
J&K and Haryana Elections Date : जम्मू कश्मीर में 11838 मतदान केंद्र, हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर- ECIसीईसी राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 11838 मतदान केंद्र। हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर। महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा खत्म हो रही, 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो जाएगी।
यह भी पढ़ें….https://breakingnewswala.com/monsoon-update-hevy-rain-in-bilaspur/21711/