Govt School: अपनी जगह किराए का शिक्षक रख उड़ा रहे सरकारी शिक्षक मौज
डिंडौरी जिले के अमरपुर विकासखंड के टिकरा टोला स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल (Govt School) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शिक्षक मत्ते सिंह मसराम ने डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन पर महेंद्र सिंह परस्ते को पढ़ाने के लिए रखा है। मत्ते सिंह शराब के नशे में रहता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की प्राथमिकता से जांच कराने का आश्वासन दिया है।
डिंडौरी: Govt School एक शासकीय शिक्षक अपनी जगह पर डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन पर एक युवक को बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा था। मामला अमरपुर के टिकरा टोला स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। यहां महेंद्र सिंह परस्ते मत्ते सिंह मसराम की जगह बच्चों को पढ़ाते हैं। शिक्षक मत्ते सिंह मसराम की शराब के नशे में रहने की आदत की शिकायतें भी मिली हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की प्राथमिकता से जांच कराने का आश्वासन दिया है।
शराब के नशे में सरकारी शिक्षक की करतूत:
दरअसल, जिले में अभी तक शराबी शिक्षक, दो पति-पत्नी वाले शिक्षक के मामले तो सामने आते रहे हैं, लेकिन अब शिक्षक की जगह दूसरे लोग स्कूल में पढ़ाते नजर आ रहे हैं।Govt School टिकरा टोला स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में घर में आराम फरमाते मिले। उनकी जगह पर एक युवक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था।
Govt School : स्कूल में 150 रुपए के किराए में रखा टीचर
शासकीय उन्नत प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे युवक का नाम महेंद्र सिंह परस्ते है। मत्ते सिंह ने महेंद्र को डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए रखा है। पूछताछ में मत्ते सिंह ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए सो रहे थे। वे पढ़ाने जाते हैं। थोड़ी देर बाद मत्ते सिंह गमछा लपेटे ही स्कूल पहुंच गए।
तबीयत खराब बताकर स्कूल जाने की बात की
ग्रामीण ने बताया कि शिक्षक मत्ते सिंह मसराम वर्ष 1997 में गुरुजी के पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद शिक्षाकर्मी बने और वर्ष 2015 Govt School में शिक्षक बन गए। तब से वे इसी स्कूल में पदस्थ हैं। हमेशा शराब के नशे में रहने का आरोप भी लोगों ने लगाया है। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरपुर ने बताया कि मामले को प्राथमिकता से दिखवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें ……Fraud Arrest : साधु के वेश में ठगी, भिक्षा मांगने के बहाने ठग ने पार कर दिया था सोने की चेन, छह बहुरूपिए गिरफ्तार