fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

Haryana Election : CM पद की दावेदारी पर बीरेंद्र सिंह का ऐलान, ‘नहीं लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव’, बेटे के लिए इस सीट पर कर दी दावेदारी

Haryana Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह CM पद की दावेदारी से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा। हाईकमान जिस व्यक्ति का नाम घोषित करेगा, वही मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा होगा। बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उचाना से मेरे बेटे बृजेंद्र सिंह से उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर नए लोग आएंगे तो हो सकता है उनकी सोच हमसे बेहतर हो।

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Election : हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले BJP, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. नेता लगातार जनसंपर्क बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने CM पद की दावेदारी से इनकार किया।

Election 2024:पार्टी के लिए प्रचार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। वह भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने मैदान में उतर गए हैं। कुमारी सैलजा के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि सभी नेता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। नेताओं में कोई गतिरोध नहीं है, जो नेता मुझे बुलाएगा मैं उसके कार्यक्रम में जरुर जाउंगा।

Haryana Election: पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा,”मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे बेटे, जो पहले हिसार से सांसद थे, बृजेंद्र सिंह ने उचाना विंधन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्मीदवारी दायर की है, जहां से मैं पांच बार और मेरी पत्नी एक बार विधायक चुनी गई हैं.”

बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उचाना से मेरे बेटे बृजेंद्र सिंह से उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है।उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर नए लोग आएंगे तो हो सकता है उनकी सोच हमसे बेहतर हो।

उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी यही सोचा कि हमारी राजनीति ऐसे युग की तरफ जा रही है.” उन्होंने कहा कि मैं ये मानकर चलता हूं कि बेस्ट कैंडिडेट उतारने के लिए हरियाणा में पार्टी को ये आकलन करना चाहिए कि हमारी कौनसी सीट मजबूत है। बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि 90 सीटों में से जितनी मजबूत सीटें हैं उनपर मजबूत उम्मीदवार उतारने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सर्वे होना चाहिए कि कौनसी सीटें कमजोर हैं वहां मजबूत कैंडिडेट कांग्रेस को उतारने चाहिए। ऐसे कैंडिडेट हरियाणा को नई दिशा में लेकर जाएंगे।

Haryana Election: विश्वास खो चुकी BJP

Haryana Election 2024:चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना विश्वास खो चुकी है।भाजपा ने ऐसे ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से आज लोग उनके खिलाफ हो चुके हैं।भाजपा ने हर काम के लिए पोर्टल शुरू कर दिए।पोर्टल चलते नहीं हैं, जहां चलते हैं वहां कोई गलती होने पर लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है।किसानों को भी पोर्टल की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हाईकमान करेगा CM चेहरे पर फैसला

Haryana Election 2024:कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा।हाईकमान जिस व्यक्ति का नाम घोषित करेगा, वही मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा होगा।किसी का नाम लेने से या किसी को भावी मुख्यमंत्री कहने से कोई मुख्यमंत्री नहीं हो जाता. ऐसा कहने से उस नेता के कार्यकर्ताओं को जरूर अच्छा लगता है, लेकिन अंतिम फैसला तो पार्टी हाईकमान को ही करना होता है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं है।

Haryana Election उचाना से बृजेंद्र सिंह लड़ेंगे चुनाव

उचाना से दुष्यंत चौटाला के चुनाव लड़ने को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें उचाना से जरूर चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि 92,000 लोग उनका इंतजार कर रहे हैं।जो चुनाव में उनको जवाब देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी ओर से बृजेंद्र सिंह उचाना से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें ……Bhopal : मुख्यमंत्री हुए खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट में शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster