Haryana News : हरियाणा में परिवारवाद के आगे झुकेगी BJP, तीन लोकसभा सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट संभव जाने नई रणनीति
Haryana News : हरियाणा में परिवारवाद का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पार्टी को घेरने वाली भाजपा भी अब उसी राह पर चलने की तैयारी में विधानसभा चुनाव में BJP अपने तीन लोकसभा सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट दे सकती है
हरियाणा में परिवारवाद का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पार्टी को घेरने वाली भाजपा भी उसी राह पर चलने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव में BJP अपने तीन लोकसभा सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट दे सकती है। इन सांसदों में पहला नाम गुरुग्राम के MP राव इंद्रजीत का है।
राव के अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर के परिवार की अगली पीढ़ी को भी विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है।
भाजपा की ओर से ग्राउंड फीडबैक जानने के लिए जो सर्वे करवाए जा रहे हैं, उनमें निगेटिव फीडबैक आने के बाद पार्टी नेतृत्व को चिंतित है। अलग-अलग स्तर पर कराए गए सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, आज की स्थिति में BJP की सीटों का आंकड़ा घटकर दो दर्जन के आसपास सिमट सकता है।
यही वजह है कि पार्टी अपनी रणनीति बदलने को मजबूर हुई है। इसी के तहत सीएम नायब सैनी हर रोज किसी न किसी वर्ग को साधने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पार्टी अपने किसी नेता की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती। इस बार बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि पार्टी की पूरी लीडरशिप ग्राउंड पर एकजुट नजर आए। इसके लिए तीन सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट देने का फैसला लगभग लिया जा चुका है।
Haryana News : टिकट मिलेगी तो ज्यादा एक्टिव दिखेंगे सांसद
भाजपा नेतृत्व एक तीर से दो निशाने साधना चाहता है। उसका मानना है कि बेटे-बेटियों को टिकट मिलने के बाद न केवल सांसदों की नाराजगी दूर होगी बल्कि वह आसपास की सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए ज्यादा पसीना बहाएंगे।
विधानसभा चुनाव में तीन महीने से भी कम का टाइम बचा है। अभी तक परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और खासकर हुड्डा परिवार को घेरने वाला BJP नेतृत्व हैट्रिक बनाने के लिए अब इस मुद्दे को ज्यादा हवा नहीं देने के मूड में है।
कार्यकर्ताओं की मनुहार शुरू
सर्वे में निगेटिव फीडबैक आने के बाद पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया से लेकर तमाम नेताओं की नींद उड़ी हुई है। हाईकमान ने हर स्तर के नेता को ग्राउंड जीरो पर एक्टिव होकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का टास्क दिया है। दरअसल सर्वे में यह बात भी सामने आई थी कि पार्टी वर्कर अपनी सुनवाई न होने से आहत हैं और फील्ड में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है। इसके बाद ही अब कार्यकर्ताओं की मान-मनुहार का दौर शुरू हुआ है।
Haryana News : इंद्रजीत की बेटी, धर्मबीर के बेटे को टिकट लगभग तय
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सर्वे में निगेटिव फीडबैक आने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी चर्चा की है। BJP हाईकमान चाहता है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राज्य के तमाम बड़े नेता कंधे से कंधा मिलाकर काम करे। राज्य के सभी सांसदों को भी प्रदेश में एक्टिव होने के लिए कहा गया है। इस बात पर भी लगभग सहमति बन गई है कि पार्टी के पांच में से जो 3 लोकसभा सांसद अपने बच्चों के लिए टिकट मांग रहे हैं, वह दे दी जाएं।
पार्टी नेतृत्व को लगता है कि यदि इन सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट नहीं दिया गया तो इनकी नाराजगी का असर बाकी सीटों पर भी पड़ेगा। यही वजह है कि गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर के बेटे को टिकट देना लगभग तय है।
यह भी पढ़े : Haryana Assembly Election: ECI के सदस्य 12-13 अगस्त को करेंगे दौरा, जल्द हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान