Haryana Election 2024 : हरियाणा का रण जीतने के लिए दिल्ली में BJP-RSS ने की मीटिंग, रोडमैप हुआ तैयार
Haryana Election इस साल की शुरुआत में ही आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायाब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था। वहीं अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है।
Haryana Election विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की अहम बैठक हुई। यह बैठक लगभग साढ़े पांच घंटे चली। इसमें आरएसएस की तरफ से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार और हरियाणा के सभी वरिष्ठ संघ अधिकारी शामिल हुए थे।
हालांकि बीजेपी आरएसएस के बीच बैठक आम बात है।लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में ये बैठक बेहद खास हो जाती है।
Haryana Election : मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल
वहीं बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी विप्लव देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बाडोली और संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा मौजूद रहे।
जीत की तैयारी शुरू
Haryana बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायाब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था।वहीं अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है। इसको लेकर सोमवार शाम को दिल्ली में बीजेपी और आरएसएस के बीच बैठक हुई।
Haryanaकी 90 सीटों पर चुनाव
जानकारी के मुताबिक इस साल के लास्ट में हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव होगा।वहीं लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों के लिए सभी दल तैयार हैं।जिसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल अपने सियासी जोड़-तोड़ में लग गए हैं।सीटों के बंटवारें पर भी चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि लोकसभा में बीजेपी पूर्व बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी, हालांकि एनडीए गठबंधन ने सरकार बना ली है।
यह भी पढ़ें……..Haryana Assembly Election 2024: हिसार से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, 15 अगस्त के बाद हरियाणा दौरे पर रहेंगे PM मोदी