Haryana Politics: CM नायब सैनी का दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना; दीपेंद्र हुड्डा पहले बापू का हिसाब दे
Haryana Politics: सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला
Haryana Politics: CM नायब सैनी का दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना; दीपेंद्र हुड्डा पहले बापू का हिसाब दे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को सिरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला। सीएम सैनी ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा सरकार से हिसाब मांगने की बजाय पहले अपने बापू का हिसाब दें। वे पहले यह बताएं कि कांग्रेस के कार्यकाल में क्या काम किया। ईडी की रेड पर सीएम ने कहा कि जो गलत करेगा, वह भुगतेगा।
सीएम सैनी ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए आगे कहा कि इनके जो सरगना राहुल गांधी है वो सारा दिन झूठ बोलते हैं. झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम किया जाता है. हुड्डा भी कांग्रेस के कार्यकाल का हिसाब दें. 3 दिन में गैस का सिलेंडर इनके कार्यकाल में मिलता था. किस तरह से नौकरियां बिकती थीं, गर्मी में बिजली मात्र 2-3 घंटे मिलती थी. क्या हालात थे किस प्रकार की स्थिति थी लोग ये भूले नहीं हैं अभी।
सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा झूठ की यात्रा है, यह लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। इनके सरगना राहुल गांधी हैं, जो कि सारा दिन झूठ बोलने का काम करते हैं। हरियाणा में कांग्रेस का 10 साल का कार्यकाल रहा, इस कार्यकाल में उन्होंने क्या किया, यह बताने का काम कांग्रेस के लोग करें।
‘10 वर्षों में समान रूप से विकास हुआ’
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हालत यह होते थे कि नौकरियां बेची जाती थी, गर्मी के दिनों में मात्र 2 घंटे ही बिजली लोगों को मिलती थी। हरियाणा की जनता कांग्रेस के कार्यकाल को भूली नहीं हैं। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बुजुर्गों को पेंशन की घोर समस्या थी। इसके अलावा पूरे प्रदेश में विकास अवरुद्ध हो गया था। अब बीजेपी के शासन पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया जा रहा है।
‘वो नहीं चाहते युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार मिले’
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुआ कहा कि वो नहीं चाहते कि युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार मिले. वे लगातार उनमे बाधा बने हुए हैं. लेकिन, फिर भी हम कोर्ट के अंदर युवाओं के लिए लड़ाई लड़ते हैं और उन्हें न्याय दिलाते हैं।