उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, लाशें बिखरीं, बिहार से दिल्ली जा रही बस ओवरटेक करते समय टैंकर से टकराई
बुधवार सुबह 5.15 बजे उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 19 घायल हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं बताया जा रहा है बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की ड्राइवर साइड की बॉडी पूरी तरह अलग हो गई।
हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ , बस यात्री बाहर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी हैं।
बस में 59 यात्री सवार थे। 22 अब सुरक्षित हैं। 18 मृतकों में अभी 16 की पहचान अभी बाकि है । पुलिस ने बताया कि बस दूध के टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू होकर टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई , 15 घायलों का बांगरमऊ CHC में इलाज चल रहा है, 4 गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है
हादसे में घायल युवक ने कहा- “सड़क पर लाशें ही लाशें बिखर गईं”
घायल प्रदीप ने बताया कि हम सो रहे थे। टक्कर बहुत भीषण थी कुछ समझ नहीं पाए। जब आंख खुली तो सब सड़क पर पड़े थे। । हम लोग दूसरी तरफ बैठे थे, इसलिए बच गए।
बस की स्पीड काफी तेज थी। बस हादसे में घायल यात्री शिवम ने बताया- हादसे के वक्त बस में सभी सो रहे थे। हम लोगों ने कई बार ड्राइवर से कहा भी था कि बस धीरे चलाइए, लेकिन वह नहीं माना। फिर अचानक बहुत तेज आवाज आई। मैं हड़बड़ा गया। देखा तो बस के शीशे टूट गए थे। लोग बाहर सड़क पर पड़े थे।बस सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर लाशें ही लाशें दिख रही थीं। हम लोग पीछे बैठे थे, इसलिए बच गए।
“बाल-बाल बच गया ऐसा लगा भूकंप आ गया”..
बस में सवार यात्री मोहम्मद उर्स ने बताया- मैं बिहार के शिवहर का रहने वाला हूं। हादसे के वक्त सो रहा था, तभी जोरदार आवाज हुई। ऐसा लगा भूकंप आ गया। मैं बस की दूसरी साइड बैठा था। मेरे हाथ में चोट आई है।
प्रत्यक्षदर्शी के बयान- 10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े….
हादसे को देखते ही मेरी रूह कांप गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी नरेश कुमार ने बताया की मैं खेतों की ओर जा रहा था, तभी तेज आवाज सुनाई दी। देखा तो बस और टैंकर की टक्कर हो गई। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे।10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े थे। थोड़ी देर में वहां 50-60 लोग पहुंच गए। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। लाशें सड़क पर बिखरी थी, कुछ लोग तड़प रहे थे। पुलिस आई तो उनको अस्पताल भेजा गय।
“सरकार देगी मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा”
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा “लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे”। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताया है।
CM योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख।
CM योगी अफसरों से कहा-घायलों का बेहतर इलाज हो,उन्होंने अफसरों को सभी घायलों को इलाज कराने के निर्देश दिए। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा- हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। घटना के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा। हमारी प्राथमिकता अभी घायलों को बेहतर इलाज देना है। लाशें इतनी ज्यादा थी कि पुलिसकर्मी भी बेहोश हो गया।