fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़बोलती तस्वीरेंभोपालमध्यप्रदेश

दलित उत्पीड़न के विरोध में सीएम हाउस घेरने जा रहे थे कांग्रेसी, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन (INC Protest)

भोपाल। मध्यप्रदेश में दलित वर्ग के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस (INC Protest) अनुसूचित जाति विभाग आंदोलन कर रहा है। भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अरेरा हिल्स पुलिस थाने के सामने रोक लिया। पुलिस ने उन्हें वापस लौटने की हिदायत दी, लेकिन लेकिन कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को हटा रही है।

INC Protest

आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- एक-एक कांग्रेसजन और एक-एक देश के नागरिक को मिलकर, उसकी रक्षा की शपथ लेना है। खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो …जब तक जातिगत गणना प्रदेश और देश में नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश का एक-एक साथी, हमारे बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी, चैन की सांस नहीं लेगा।(INC Protest)

पटवारी ने कहा- मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी

जीतू पटवारी ने कहा, मुख्यमंत्री के पद की एक सभ्यता होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री, सबका साथ-सबका विकास। मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी हो गई है। मुख्यमंत्री की भाषा गली छाप छोटे-मोटे नेता जैसी हो गई।

इस मंच से दलित परिवार, मप्र के सभी वासियों से आग्रह करना चाहता हूं कि आपका जहां – जहां पसीना गिरेगा, आप पर जहां – जहां अत्याचार , अनाचार होगा। कांग्रेस का एक – एक कार्यकर्ता, अपने खून का अंतिम कतरा न्यौछावर करेगा। यह लड़ाई निर्णायक है। यह लड़ाई छोटी – मोटी नहीं है। यह धरना हमारा आज इस बात का अहसास कराता है कि राहुल गांधी ने जिस बात को लेकर प्रण किया है, जिसमें संविधान के रक्षा की बात है। जिसमें आरक्षण की रक्षा की बात है। जिसमें जातिगत जनगणना की बात है। जिसमें जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी।(INC Protest)

पीसी शर्मा बोले- दलितों के साथ अन्याय हो रहा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा-दलित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी जातिगत गिनती की बात जो की है, वो इसलिए ही की है कि सभी चीजें सामने आना चाहिए। कितने लोग किस वर्ग के हैं, ताकि उनको इसका लाभ मिले।

पीसी शर्मा ने कहा कि मानवता वाला आदमी प्राइम मिनिस्टर बनेगा तो मैं समझता हूं कि राहुल गांधी से बड़ा मानवता वाला कोई व्यक्ति है ही नहीं। वे निश्चित तौर पर लाल किले पर झंडा फहराएंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को संविधान की प्रति भेंट की।

कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि पूरे प्रदेश से दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण खतरे में है और प्रशासन प्रोग्राम की परमिशन नहीं दे रहा हैं।

प्रदीप अहिरवार ने कहा, ‘पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग हो या जनजाति वर्ग हो, इन वर्गों पर बहुत अत्याचार हो रहे हैं। इन वर्गों को जो जमीन दिग्विजय सिंह की सरकार में आवंटित हुई थीं, उन पर अभी भी दबंगों का कब्जा है। हमारा आरक्षण भी खतरे में है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।’

प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के अलावा तमाम कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।(INC Protest)

रोशनपुरा चौराहे से सीएम हाउस तक कूच करेंगे(INC Protest)

प्रदीप के मुताबिक, ‘हम लोग रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कूच करेंगे। पुलिस हमें यह बता रही है कि यहां पर प्रतिबंधित है, जबकि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रदर्शन करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘जब किसी दलित को कपड़े उतारकर मारा जाता है, किसी दलित बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है, जब हम कहते हैं कि आप सीबीआई जांच करो, जब किसी दलित की लड़ाई कांग्रेस लड़ती है, तो भारतीय जनता पार्टी कहती है कि कांग्रेस राजनीति करती है। मोहन यादव की सरकार में यह मध्य प्रदेश नरक प्रदेश बन चुका है।'(INC Protest)

कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘सागर में बीजेपी की सरकार 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का मंदिर बना रही है, उसी वर्ग के लोगों की किस तरीके से हत्या हो जाती है, पूरे देश को मालूम है। अशोकनगर में एक अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को उसके घर में घुसकर पीछे से मारा जाता है।'(INC Protest)

ये भी पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster