MP News: मध्यप्रदेश में गर्मी का बढ़ता कहर, लू की लहर से बचने के लिए जानें किन जिलों में है सबसे ज्यादा खतरा

मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों में लू चलने की आशंका है, और आगामी चार दिनों में पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इस भीषण गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ता पारा अब लोगों को सताने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों में लू चलने की आशंका जताई है। आईएमडी ने अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक पारा बढ़ने की आशंका जताई है। चलिए जानते हैं प्रदेश के किन जिलों में लू चलने की आशंका जताई है।

इन जिलों में चलेगी लू

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश की कुछ जिलों में 8 मार्च को भी लू चलने की संभावना है. इसमें उज्जैन, इंदौर और मालवा-निमाड़ संभाग के कई जिले शामिल है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी गर्म लू की लपटे पड़ने की संभावना है.

नर्मदापुरम में पारा सबसे ज्यादा

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा रतलाम में 44 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं गुना में 43 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री और मंडला में 42.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 15.4 डिग्री, सीधी में 15.6 डिग्री, उमरिया में 17.2 डिग्री, मंडला में 17.9 डिग्री और नरसिंहपुर में 18 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

भोपाल का पारा 41 पार

प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को उज्जैन का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 42 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, भोपाल में 41.6 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री और इंदौर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

मौसम विभाग ने दी सलाह (IMD Alert)

  • प्रचुर मात्रा में पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें और मध्याह्न 12 बजे से 4 बजे तक प्रत्यक्ष सूर्यप्रकाश से बचें।
  • गर्मी के संपर्क से बचें, हल्के वजन के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनें, अपने सिर को ढकें, कपड़े, टोपी या छाता का उपयोग करें।
  • कठिन बाहरी गतिविधियों से बचें और छायादार या ठंडी जगहों पर बार-बार विश्राम करें।
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्थानीय अधिकारियों जैसे आधिकारिक स्रोतों से मौसम के पूर्वानुमान और अलर्ट पर नज़र रखें।
  • आपातकालीन किट में आवश्यक वस्तुएं जैसे कि जल्दी खराब न होने वाला भोजन, पानी, दवाइयां, टॉर्च, बैटरी और प्राथमिक चिकित्सा किट रखें। परिवहन व्यवस्था सहित निकासी के तरीके के बारे में पहले से योजना बना लें।
  • वेक्टरजनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया से बचाव हेतु प्रशासन द्वारी जारी निर्देशों का पालन करे।

पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल

• पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
• रतलाम में लू का प्रभाव रहा। धार में गरम रात रही।
• अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

जारी करने का समय-1300 IST

• भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 1.9°C -2.9°C तक अधिक रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहेा।

न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में कल की तुलना में 2.2°C तक काफी बढ़ा एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
• वे इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से 2.8°C अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

Related Posts

मध्यप्रदेश

MP News: लाड़ली बहना योजना की इस माह की किश्त में हुई देरी, कांग्रेस ने उठाए सवाल; BJP बोली- जल्द मिलेगी राशि

MP News: मध्यप्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ की इस माह की किश्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में अब तक नहीं पहुंची है, जिससे कई महिलाएं परेशान हैं। तय तारीख निकल
Vijaya Singh Chauhan Raghuvanshi celebrated Republic Day with children
बुरहानपुर

MP News : बाल गृह पहुंची विजया सिंह चौहान रघुवंशी, बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

MP News : विजया सिंह चौहान रघुवंशी ने बाल कल्याण समिति के सहयोग से बाल गृह के प्यारे बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाते हुए मिठाई वितरित की।
आयुष्मान योजना में हार्ट ट्रांसप्लांट को जोड़ने का दिया सुझाव
भोपाल

MP News: एम्स भोपाल ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, आयुष्मान योजना में हार्ट ट्रांसप्लांट को जोड़ने का दिया सुझाव

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। ट्रांसप्लांट के लिए ब्रेन डेड मरीज के हार्ट को जबलपुर से पीएम श्री
एम्स भोपाल से 200 भूतपूर्व सैनिकों को नौकरी से निकाला
भोपाल

MP News: एम्स से 200 सैनिकों को नौकरी से निकाला, जवानों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

MP News: भोपाल एम्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एम्स प्रबंधन ने एक साथ 200 कमर्चारियों को नौकरी से हटा दिया। हटाए गए ये सभी कर्मचारी पूर्व सैनिक

Related Posts

MP Weather Update
इंदौर

MP News: मध्यप्रदेश में 5 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन

सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है। शहडोल के कल्यापुर में तो पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच
सीएम मोहन यादव।
भोपाल

MP News: सीएम यादव का बड़ा एलान, प्रदेश के नागरिकों के हित में लिए अहम फैसले

MP News: मोहन यादव सरकार प्रदेश के नागरिकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए निजी भागीदारी के माध्यम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति तैयार कराएगी। इसके साथ ही, सरकार आने
भोपाल में भीख देने-लेने वाले पर FIR होगी
भोपाल

MP News: भोपाल में भीख देने-लेने वाले पर होगी FIR, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

MP News: भोपाल को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत भिक्षा लेने और देने वाले दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रृद्धांजलिबापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि
भोपाल

MP News: महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सीएम ने जापान में बापू को अर्पित की पुष्पांजलि

MP News: महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर सरकार आज प्रदेश भर में शहीद दिवस का आयोजन कर रही है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक