fbpx
Travelटॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

IRCTC सिक्किम टूर पैकेज : खूबसूरत सिक्किम घूमने का मौका ,पैकेज में खाने और होटल की भी मिलेगी सुविधा

IRCTC देश-विदेश के लोकप्रिय जगहों पर घुमाने के लिए कई शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है।ऐसे में अगर आप किसी अच्छी जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको खूबसूरत सिक्किम की सैर करने का मौका मिल रहा है।

IRCTC: सिक्किम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। वहीं यहां पर बर्फ से ढकी पहाड़ियां सिक्किम की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। सिक्किम की यही खूबसूरती देश दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –

आईआरसीटीसी पैकेज के साथ करें बुकिंग

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम SIKKIM PLATINUM है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको 7 रातों और 8 दिनों तक घुमाया जाएगा। इसका पैकेज कोड EHH124 है।

  • डेस्टिनेशन कवर- दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग
  • टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
  • मील प्लान- दोनों समय का खाना, नाश्ता
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन
  • प्रस्थान की तारीख- नवंबर, 2024
  • बोर्ड- डिबोर्ड- गुजरात से सिक्किम की ट्रेन

कैसे करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ गुजरात से ले सकते हैं। गुजरात रेल्वे स्टेशन से सिक्किम आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज के लिए मात्र 18300 रुपये का भुगतान करना होगा। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

आईआरसीटीसी पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ

इस टूर पैकेज में आपको कैब के माध्यम से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। सफर करते समय आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है।

IRCTC
SIKKIM TOUR PACKAGE

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया जाएगा।

सिक्किम की खूबसूरती के बारे में
हिमालय की गोद में बसा भारत का छोटा-सा राज्य है सिक्किम, जिसे ‘पूर्व का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. यहां के आसमान को छूती हुईं धुंध से ढंकी पहाड़ियां. तीस्ता नदी का कल-कल करता हुआ पानी पहाड़ों की सैर करता हुआ मैदानों में उतरता है.

सिक्किम की राजधानी गंगटोक बेहद मनमोहक है. पहाड़ियों की ढलान पर दोनों ओर आकर्षक इमारतें दिखाई देती हैं. शहर में पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक जीवनशैली का अनोखा मेल देखने को मिलता है. यह एक खूबसूरत शहर है जहां जरूरत की हर आधुनिक चीजें आसानी से मिल जाती हैं ।

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718) इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।

यह भी पढ़े ……………….. BUDGET 2024 वित्त मंत्री का ऐलान : ‘सरकार बढ़ाएगी जॉब्स के अवसर’, पहली जॉब के साथ ही खाते में आएंगे 15000 रुपए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster