शाहपुर में मनाया गया जयतु दीपावली मिलन समारोह, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
बुरहानपुर : जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था परिवार द्वारा अपनी सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ शाहपुर में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ , उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक – अध्यक्ष महोदय समाजसेवी, शिक्षाविद् श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सभी सहयोगी संस्थाओं के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए। उक्त भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत व परंपरागत रूप से मां सरस्वती व गुरु महराज प. पु. श्रीमद् वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज जी चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ ।
पूजन के दौरान सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी, शाहपुर की शिक्षिकाओं द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया गया ।
संस्था परिवार के सदस्यों एवं सभी सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में एक भावुक क्षण ऐसा भी आया, जिसने सभी को भावुक कर आंसू क्षलका दिए, जब कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष महोदया आदरणीय मां साहब के हॉस्पिटल से घर लौटने का एक भावुक वीडियो चलाया गया । तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय श्रीमान महेश सिंह चौहान जी व संस्था की सचिव महोदया श्रीमती विजया सिंह चौहान रघुवंशी दीदी ने मां साहब के लिए ‘ तु कितनी अच्छी है, तु कितनी भोली है ओ मां’ गीत प्रस्तुत किया।
उक्त कार्यक्रम के मंच से महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया, जब लोकमाता अहिल्या देवी होलकर त्रिशताब्दी समारोह के जिले के चारों खंडों के संरक्षक व संस्था के अध्यक्ष महोदय श्रीमान महेश सिंह चौहान जी द्वारा उक्त कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री प्रभाकर चौधरी जी व शाहपुर खंड के संयोजक श्री दीपक वाघ जी की उपस्थिति में लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर, उनके महिला सशक्तिकरण के लिए आदर्श व अनुकरणीय जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए, कार्यक्रम के मंच से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया ।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य अध्यक्ष महोदय श्री महेश सिंह चौहान जी, आदरणीय मां साहब श्रीमती प्रेमलता देवी सूर्यकांत सिंह चौहान जी, आदरणीय काकीजी श्रीमती दुर्गेशी नंदकुमार सिंह चौहान जी, श्रीमती सरोज सिंह संजय सिंह चौहान काकीजी, श्री विक्रम सिंह चौहान जी, श्री गौरव सिंह रघुवंशी जी, सचिव महोदया श्रीमती विजया सिंह चौहान रघुवंशी दीदी, कोषाध्यक्ष महोदया श्रीमती गरिमा सिंह महेश सिंह चौहान जी, श्री सुजय सिंह चौहान जी तथा परिवार जन व सहयोगी संस्थाओं से सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी (शाहपुर), मदर्स लैप इंटरनेशनल स्कूल (बुरहानपुर), सूर्य प्रसाद फ्यूलिंग स्टेशन (शाहपुर), श्री शुभ लक्ष्मी कॉपरेटिव बैंक (शाहपुर), श्रीमद् वासुदेव गौशाला एवं अनुसंधान केन्द्र (शाहपुर), निर्माण ट्रेडर्स (शाहपुर) एवं खेती से जुड़े सहयोगी सदस्य आदि ने उपस्थित रहकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम समापन पर नारी शक्ति को नमन करते हुए एक दिया नारी शक्ति के नमन कार्यक्रम के तहत समस्त मातृशक्ति व अन्य सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर नारी शक्ति को नमन करते हुए इस दीपावली एक दिया नारी के नाम लगाकर नारी के समर्पण का सम्मान करने का संदेश दिया गया ।