जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था ने दिया रोटरी क्लब Burhanpur को Mortuary Box
समाजसेवा एवं जन कल्याण का क्षेत्र अत्यंत व्यापक एवं विस्तृत है और उसके हर पहलू को छूना शायद असंभव है, लेकिन समाज की आवश्यकता का आकलन कर समाज की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप उपयोगी वस्तुओं को अपने सेवा के कार्यों के माध्यम से समाज तक पहुँचाना हमारा दायित्व है…
जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था
बुरहानपुर शहर में 16 जून को होटल उत्सव में रोटरी क्लब ऑफ बुरहानपुर के इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर एवं देश के विभिन्न हिस्सों से रोटरी क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था – शाहपुर के द्वारा शवपेटी (Mortuary Box) रोटरी क्लब ऑफ बुरहानपुर को भेंट किया गया, आपको बता दें कि इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, समाजसेवी, शिक्षाविद् महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान समाजसेवा एवं जन कल्याण के क्षेत्र में समय समय पर इस तरह से समाज हित में अपना योगदान देते रहते है और आज इसी कड़ी में उन्होंने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए संस्था की सचिव श्रीमती विजया सिंह चौहान रघुवंशी के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के समाजसेवा कार्यों के तहत समाज के लिए कठिन समय में अत्यंत उपयोगी वस्तु शवपेटी (Mortuary Box) रोटरी क्लब ऑफ बुरहानपुर को भेंट की, जिसका उपयोग बुरहानपुर नगर एवं परिसर के नागरिक गण एवं समाजजन निःशुल्क कर सकेंगे ।
संस्था के द्वारा इससे पूर्व भी 25 दिसंबर 2019 को 3 शवपेटी (Mortuary Box) शाहपुर, फोपनार एवं परिसर के नागरिकों के लिए दान की जा चुकी है, जिसका उपयोग पिछले 5 वर्षों में सैकड़ों परिवारों द्वारा मुश्किल समय में किया जा चुका है ।