fbpx
jobs updateNation

Jobs news: Indian Navy ने स्पोर्ट्स कोटा में निकाली भर्ती, सेलर पोस्ट पर होंगी नियुक्ति, 12 पास भी कर सकेंगे आवेदन

Jobs news: Indian Navy ने स्पोर्ट्स कोटा में सेलर पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें 12 वीं पास अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2024 है। लेकिन नॉर्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर,
अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप एवं मिनिकॉयद्वीप समूह के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 25
जुलाई 2024 तक है।
ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए स्टाइपेंड भी हर महीने दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10+2 की डिग्री

होस्पोर्ट्स कोटा प्राप्त

होजूनियर, नेशनल,इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

शारिरीक योग्यता

पुरुषों की न्यूनतम लंबाई157 सेमी

महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी

आयु सीमा :

न्यूनतम आयु : 17 वर्ष

अधिकतम आयु : 25 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस : उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स की योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके सिलेक्शन ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा। ट्रायल के दौरान उम्मीदवार अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं। इसके बाद शारीरिक जांच/ मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को खाली पदों पर तैनात किया जाएगा।

स्टाइपेंड :ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड 14,600 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन : Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiannavy.gov.in/

पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करें। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके इस पते पर भेजें इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, 7th फ्लोर चाणक्य भवन नवल हेडक्वार्टरमिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, नई दिल्ली 110021″



 



Related Articles

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster