चुटकुले: विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. थोड़ा है लेते है
हंसना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ नए और चटपटे जोक्स लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसा कर बेहाल कर देंगे। टीचर स्टूडेंट से लेकर डॉक्टर मरीज के इन चुटकुलों को पढ़कर आपके चेहरे पर चमचमाती हुई मुस्कान आ जाएगी।
टीचर- विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
चिंटू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है.
बबलू – ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
डबलू – वो कैसे?
बबलू – मैंने कहा… आई लव यू. तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…
डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना
पत्नी चारपाई पर सो रही थी, अचानक नीचे गिर पड़ी!
पति- अरे क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी?
पत्नी- अरे, देखा नहीं भूकंप से चारपाई हिल गयी थी!
पति- क्यों झूठ बोल रही है…
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
चप्पू – यार ये सब चाइना वालों की शक्ल एक जैसी ही क्यों होती है।
पप्पू – अरे भगवान ने सबको अलग अलग बनाया लेकिन..
जब चाइना का नम्बर आया तो तक गए होंगे
इसलिए बस…दे दनादन कॉपी पेस्ट मार दिया होगा।