भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU)के नए कुलगुरु की नियुक्ति हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त के पद पर रहे वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी को अब नई जिम्मेदारी मिली है।
उन्हें चार साल के लिए यूनिवर्सिटी का कुलगुरु बनाया गया है। बता दें, करीब 6 महीने से खाली यूनिवर्सिटी के कुलगुरु के पद के लिए कई लोग होड़ में थे, लेकिन आखिर में विजय मनोहर तिवारी के नाम पर मुहर लगी। सरकार के जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार, 11 फरवरी को उनकी एमसीयू में कुलगुरु के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए।
MP के मीडिया संस्थानों में लंबे समय तक किया काम
बता दें, पूर्व सूचना आयु्क्त विजय मनोहर तिवारी मध्य प्रदेश के कई मीडिया संस्थानों में लंबे समय तक काम किया है। MCU के कुलगुरु बनने की दौड़ में आशीष जोशी, विकास दवे, अनिल कुमार सौमित्र और विजय मनोहर तिवारी थे। विजय मनोहर तिवारी के नाम पर सरकार ने मुहर लगा दी है।
वे पूर्व में सूचना आयुक्त के पद पर भी कार्य कर चुके हैं और पत्रकारिता का भी उन्हें लंबा अनुभव है। उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय में शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है।
86 शख्सियतों ने किए थे आवेदन

गौरतलब है, MCU के कुलगुरु बनने के लिए सरकार ने नाम मांगे थे, इसके लिए 86 शख्सियतों ने आवेदन किए थे। इसके बाद तीन सदस्यीय चयन समिति ने अपनी ओर से चार नामों को फाइनल किया। लेकिन, अब अंतिम मुहर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से चर्चा के बाद विजय मनोहर तिवारी के नाम पर लगाई है।
बता दें, एक महीने पहले सरकार ने नए कुलपति की नियुक्ति के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थी। लेकिन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लगातार व्यस्तता के चलते आदेश में देरी हो रही थी। अब तिवारी जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।
केजी सुरेश के बाद खाली था पद
इससे पहले प्रो. केजी सुरेश MCU के कुलगुरु थे। 7 सितंबर 2020 को उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने अपना चार साल का कार्यकाल पूरा किया और 15 सितंबर 2024 को पद छोड़ दिया था। इसके बाद अक्टूबर के महीने से MCU में कोई कुलगुरु नहीं थे। हालांकि, यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक VC के तौर पर केजी सुरेश की जगह पर राज्य सरकार ने जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को प्रभार सौंपा था।