MP News: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी, चार साल के लिए हुई नियुक्ति

MP News: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की नियुक्ति हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त के पद पर रहे विजय मनोहर तिवारी को अब नई जिम्मेदारी मिली है।
माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी

भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU)के नए कुलगुरु की नियुक्ति हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त के पद पर रहे वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी को अब नई जिम्मेदारी मिली है।

उन्हें चार साल के लिए यूनिवर्सिटी का कुलगुरु बनाया गया है। बता दें, करीब 6 महीने से खाली यूनिवर्सिटी के कुलगुरु के पद के लिए कई लोग होड़ में थे, लेकिन आखिर में विजय मनोहर तिवारी के नाम पर मुहर लगी। सरकार के जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार, 11 फरवरी को उनकी एमसीयू में कुलगुरु के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। 

MP के मीडिया संस्थानों में लंबे समय तक किया काम

बता दें, पूर्व सूचना आयु्क्त विजय मनोहर तिवारी मध्य प्रदेश के कई मीडिया संस्थानों में लंबे समय तक काम किया है। MCU के कुलगुरु बनने की दौड़ में आशीष जोशी, विकास दवे, अनिल कुमार सौमित्र और विजय मनोहर तिवारी थे। विजय मनोहर तिवारी के नाम पर सरकार ने मुहर लगा दी है।

वे पूर्व में सूचना आयुक्त के पद पर भी कार्य कर चुके हैं और पत्रकारिता का भी उन्हें लंबा अनुभव है। उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय में शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है।

86 शख्सियतों ने किए थे आवेदन

गौरतलब है, MCU के कुलगुरु बनने के लिए सरकार ने नाम मांगे थे, इसके लिए 86 शख्सियतों ने आवेदन किए थे। इसके बाद तीन सदस्यीय चयन समिति ने अपनी ओर से चार नामों को फाइनल किया। लेकिन, अब अंतिम मुहर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से चर्चा के बाद विजय मनोहर तिवारी के नाम पर लगाई है।

बता दें, एक महीने पहले सरकार ने नए कुलपति की नियुक्ति के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थी। लेकिन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लगातार व्यस्तता के चलते आदेश में देरी हो रही थी। अब तिवारी जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।

केजी सुरेश के बाद खाली था पद

इससे पहले प्रो. केजी सुरेश MCU के कुलगुरु थे। 7 सितंबर 2020 को उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने अपना चार साल का कार्यकाल पूरा किया और 15 सितंबर 2024 को पद छोड़ दिया था। इसके बाद अक्टूबर के महीने से MCU में कोई कुलगुरु नहीं थे। हालांकि, यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक VC के तौर पर केजी सुरेश की जगह पर राज्य सरकार ने जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को प्रभार सौंपा था।

Related Posts

अडाणी ग्रुप के एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए के इन्वेंस्टमेंट से मध्यप्रदेश में 1 लाख 20 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी।
बिजनेस

GIS 2025: मध्यप्रदेश में इतने करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, मिलेंगी 1.20 लाख नौकरियां

GIS 2025: अदाणी ग्रुप ने कहा कि नया निवेश राज्य के औद्योगिक विकास को और मजबूत करेगा और भारत के आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के विजन के अनुरूप होगा।
सीएम मोहन यादव।
भोपाल

MP News: सीएम यादव का बड़ा एलान, प्रदेश के नागरिकों के हित में लिए अहम फैसले

MP News: मोहन यादव सरकार प्रदेश के नागरिकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए निजी भागीदारी के माध्यम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति तैयार कराएगी। इसके साथ ही, सरकार आने
मोहन कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए मंत्रिमंडल के बड़े फैसले
भोपाल

Mohan Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

Mohan Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ कार्यक्रम
भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की
भोपाल

MP News: जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर, ईडी के छापेमारी के बीच खुदकुशी की कोशिश

MP News: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर कार्रवाई के बाद ईडी ने 25 लाख नकद व 66 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। ईडी को ग्रुप

Related Posts

भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक, सीएम डॉ. मोहन यादव और शीर्ष नेताओं की उपस्थिति

मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के सभी जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, संभाग और जिला प्रभारियों, तथा प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया।
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 स्टूडेंट्स को स्कूटी की चाबियां सौंपी।
भोपाल

MP News: मोहन सरकार की बड़ी सौगात, इतने छात्रों को मिली मुफ्त स्कूटी

MP News: स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी प्रदान की जाती है।
जैविक खेती पर आयोजित कार्यशाला का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।
भोपाल

MP News: सीएम डॉ. यादव ने किया जैविक खेती कार्यशाला का शुभारंभ, बोले- जैविक खेती को बढ़ावा देने लगाए जाएं मेले

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बरखेडी कलां में जैविक खेती कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक
Parents Will Protest At FIITJEE Centre Today
भोपाल

MP News : करोड़ों रुपए लेकर कोचिंग संचालक फरार, FIITJEE सेंटर के खिलाफ प्रदर्शन आज

MP News : केंद्र ने छात्रों से करोड़ों रुपये की फीस लेकर अचानक ताला लगाकर संचालक फरार हो गए हैं, जिससे छात्रों का भविष्य संकट में आ गया। इस मामले