कोरबा: कार ने ऑटो को मारी टक्कर हादसे में 2 बच्चियों समेत 10 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गये, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा चुइया हरदियामाड़ा मोड़ के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ऑटो रिक्शा से टकरा गई, जिससे गंभीर क्षति हुई। 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में 2 साल की दो बच्चियां भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी यात्री धनबाद के रहने वाले थे. उन्होंने कोरबा बैंक से पैसे निकालने के लिए अपने-अपने गांव से ऑटो बुक किया था। ऑटो चालक मनोहर दास ने बताया कि कोरबा से धनबाद लौटते समय चुइया हरदी माड़ा मोड़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ऑटो पास के पेड़ से टकरा गया।
आरोपी कार ड्राइवर अमित कुमार ने बताया कि वो सीएसईबी में इंजीनियर है। वर्तमान में वो बांगो में पदस्थ है। वो ड्यूटी करने के बाद वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घायलों में रत्ना बाई, फुलमतिया बाई, संतोष केवट, बिहानिन बाई, 2 साल की अंजू कंवर, 4 साल की अंकिता और ऑटो चालक मनोहर दास शामिल हैं।
पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सेवाओं और डायल 112 का उपयोग कर आरोपी कार चालक और ऑटो यात्रियों की सहायता की, जिन्हें जिला अस्पताल में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने जांच करने पर चार घायलों की हालत गंभीर बताई। इनमें फुलुमटिया बाई के दाहिने पैर में बैंक से पैसे निकालने में गंभीर चोट आई है। वह अपनी बड़ी बेटी की शादी के आयोजन के लिए मौजूद थीं, जिसकी रस्में शुरू हो चुकी हैं।