fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश: खुले बोरवेल के खिलाफ एमपी पुलिस एक्शन में और सूचना देने वालों को नकद इनाम

सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने खुले बोरवेल की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देने को कहा है. इसके लिए पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है।

खुले बोरवेल और असुरक्षित बोरवेल से निपटने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है। मप्र पुलिस ने अब खुले बोरवेल की जानकारी देने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इसके अलावा, पुलिस ने मुखबिर की पहचान गुप्त रखने का फैसला किया है। पुलिस ने यह निर्णय कल विदिशा जिले के लटेरी में हुई घटना के जवाब में लिया है.

बता दें कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठान क्षेत्र में दो दिन पहले एक बालक बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा था. बालक बंदरों के पीछे भाग रहा था, तभी वह 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था. सात वर्षीय लोकेश पिता दिनेश अहिरवार 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर जा फंसा था. 

लड़के को निकालने के लिए चार जेसीबी और तीन पोकलेन की मदद से बोरवेल के करीब 50 फुट का समानांतर गड्ढा खोदा गया। प्रशासन ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. करीब 25 घंटे तक बच्चा बोरवेल में फंसा रहा। बच्चे की मौत पर अब मध्य प्रदेश की पुलिस ने जवाब दिया है।

भोपाल पुलिस का हेल्प लाइन नंबर

भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया और देहात एसपी लता केरकेट्टा ने आम जनता से अपील की है कि ग्रामीण इलाकों में खुले नलकूप के बारे में जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जाए. उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा और उनकी पहचान गुप्त रहेगी। भोपाल पुलिस ने इसके लिए 9479990663 पर हेल्पलाइन स्थापित की है।

गुप्त रखा जाएगा नाम 

खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और आम जनता की सुरक्षा के लिए सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अनुरोध किया है कि पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी जाए. इसके लिए पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। खुले और असुरक्षित बोरवेल की सूचना देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर ने 7049128382 और 07562227004 नंबर जारी किए हैं। साथ ही कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। जनहित में ऐसी सूचना देने वाले को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster