Madhya pradesh : नहीं मिल सका धारणा अधिकार आदेश का लाभ, संत हिरदाराम नगर में विस्थापित परिवारों का अभी तक है सर्वे अधूरा
Madhya pradesh डेढ़ साल पहले जिला प्रशासन ने मुकिता इंटरनेशनल स्कूल में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए। प्रशासन ने तया किया था कि जल्द ही सर्वे कराया जाएगा, इसी आधार पर पट्टे दिए जाएंगे। अभी तक सर्वे नहीं हुआ है।
संत हिरदाराम नगर में निवास करने वाले सिंधी विस्थापित परिवारों के पट्टे संबंधी मामलों का निराकरण अभी तक नहीं हो सका है। ऐसे परिवारों को धारणा अधिकार आदेश का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। सैकड़ों प्रकरण अब भी लंबित हैं।
Madhya pradesh : प्रशासन ने खुद शिविर लगाकर आवेदन लिए लेकिन डेढ़ साल बाद भी सर्वे नहीं हुआ
डेढ़ साल पहले जिला प्रशासन ने मुकिता इंटरनेशनल स्कूल में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए। प्रशासन ने तया किया था कि जल्द ही सर्वे कराया जाएगा, इसी आधार पर पट्टे दिए जाएंगे। अभी तक सर्वे नहीं हुआ है। प्रशासन ने यहां के संगठनों को भरोसा दिलाया था कि लोकसभा चुनाव के बाद सर्वे कराया जाएगा। अब लोगों को सर्वे का इंतजार है।
अधिकार आदेश का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, सैकड़ों प्रकरण अब भी लंबित हैं
Madhya pradesh सैकड़ों पुराने प्रकरण भी लंबित, नागरिकों के अनुसार राजस्व विभाग इन आवदेन की स्थिति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। शिविर में आवेदन दे चुके रहवासियों के अनुसार आवेदन लेने के बाद कहा गया था किसर्वे के बाद पट्टा दिया जाएगा पर सर्वे नहीं हुआ है। सिंधी विस्थापित परिवारों को बसाहट के समय जो पट्टे दिए गए थे उनकी अवधि भी समाप्त हो गई है।
इन प्रकरणों का निराकरण भी नहीं हो पा रहा है
पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष भरत आसवानी का कहना है किप्रशासन के उदासीन रवैए से लोग परेशान हैं। वन ट्री हिल्स के लीज रिन्युवल का मामला भी इसी कारण अटका है। Madhya pradesh पंचायत अब मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें …….Bilaspur : जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के घर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा