fbpx
Life StyleNation

MADHYA PRADESH : एमपी में डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, वेतन तीन हजार रुपये तक बढ़ेगा

MADHYA PRADESH में कर्मचारियों-अधिकारियों को राज्य सरकार से केंद्र के समान महंगाई भत्ते की आस है। प्रदेश के साढ़े 7 लाख से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इधर प्रदेश के संविदा कर्मचारी भी अपने वेतनमान में वृद्धि की घोषणा के लिए बेकरार हैं। प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों के लिए हर साल सीपीआई इं​डेक्स जारी करने और वेतनवृद्धि का वादा किया था लेकिन ऐसा किया नहीं। इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है।

MADHYA PRADESH
MP contract employees salary hike CPI Index

MADHYA PRADESH के डेढ़ लाख से अधिक संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन एक अप्रैल 2024 से 700 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक बढ़ जाएगा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकार ने संविदा कर्मचारियों को 3.85 प्रतिशत की वृद्धि दर से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट में प्रावधान भी रखा गया है।

संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के स्थान पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है। 22 जुलाई 2023 को संविदा नीति के अंतर्गत जारी किए गए निर्देश अनुसार प्रतिवर्ष एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी।

3.87 प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश जारी

लोकसभा चुनाव के कारण इसका निर्धारण नहीं हो पाया था। अब वित्त विभाग ने 3.87 प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए हैं, जो एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे।

हालांकि, मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहा है कि भारत सरकार ने जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया है उसमें दर 5.39 प्रतिशत है। प्रदेश में यह दर 3.87 रखी गई है।

परिजनों के लिए भी यह अच्छी खबर :

इसके अलावा किसी हादसे में मृत होने वाले सरकारी कर्मचारी के परिजनों के लिए भी यह अच्छी खबर है। अब एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड (इपीएफ) से जुड़े कर्मचारियों के परिजनों को पीएम, पेंशन और बीमे की राशि का भुगतान तत्काल कर दिया जाएगा। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) वी रंगनाथ की ओर से जारी किए गए निर्देश के बाद यह व्यवस्था अमल में आ गी है। इसके लिए जारी निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी दुर्घटना में जान गंवाने वाले भविष्य निधि सदस्यों के परिजनों को तत्काल रूप से भविष्य निधि सदस्यों के परिजनों को तत्काल रूप से भविष्य निधि, पेंशन और बीमे के हितलाभ दिए जाएं। इसके लिए पोस्टल शुरू किया गया है। पिछले दिनों 108 एंबुलेंस के सड़क हादसे में मृत कर्मियों के मामले में इपीएफ ने संज्ञान लेते हुए उनके परिजनों को तत्काल नियमानुसार भविष्य निधि, पेंशन और बीमे का लाभ दिया गया था। इसके लिए जो पोर्टल शुरू किया गया है, उसका नाम ‘तत्पर’ है।

किसे कितना होगा लाभ

पदलाभ (रुपये में)
भृत्य /चौकीदार785
वाहन चालक987
लिपिक987
डाटा एंट्री ऑपरेटर-1188
सहायक वार्डन1,281
मोबाइल स्त्रोत सलाहकार1,281
लेखापाल1,281
एमआइएस कार्डिनेटर1,660
स्टेनोग्राफर1,425
ड्राफ्ट्समैन1,660
उपयंत्री1,660,
बीआरसी1,670
एपीसी जेंडर1,670
एपीसीआईडी1,660
व्याख्याता1,830,
प्रोग्रामर2,160
सहायक परियोजना वित्त-2,160
सहायक यंत्री2,169
सहायक प्रबंधक2,535

यह भी पढ़ें …..Tikamgarh Congress MLA Raid :करोड़ों के फ्रॉड मामले में असम पुलिस ने की कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster