Minister Atishi’s big announcement: IAS कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद मंत्री आतिशी(Minister Atishi) का बड़ा ऐलान, कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए नया कानून लाएगी दिल्ली सरकार
Minister Atishi’s big announcement: दिल्ली सरकार शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए कानून लाएगी। कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Rau’s IAS Coaching: दिल्ली में राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Minister Atishi) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार नहीं करेगी। दिल्ली सरकार द्वारा कोचिंग रेगुलेशन एक्ट लाया जाएगा।
इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक ईमेल coaching.law.feedback@gmail.com जारी करके लोगों से इस कानून को बनाने के लिए सुझाव मांगा है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हुई। ऐसा हादसा दोबारा न हो, इसके लिए कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसनी जरूरी है।
कानून बनाने के लिए सरकार एक समिति गठित करेगी- Minister Atishi
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कानून बनाने के लिए सरकार एक समिति गठित करेगी, जिसमें सरकारी अधिकारी और विभिन्न कोचिंग केंद्रों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कानून में बुनियादी ढांचे, शिक्षकों की योग्यता, शुल्क विनियमन और भ्रामक विज्ञापनों के प्रसार पर रोक लगाने के संबंध में प्रावधान होंगे। जनता की प्रतिक्रिया भी मांगी जाएगी।’’
Minister Atishi: मंत्री का कहना हैं कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कानूनों का उल्लंघन कर ‘बेसमेंट’ का इस्तेमाल करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर और प्रीत विहार में 30 कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ सील कर दिए गए हैं, जबकि 200 अन्य कोचिंग सेंटर को नोटिस जारी किए गए हैं।’’
आतिशी ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना की मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट अगले छह दिनों में आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस घटना में किसी भी अधिकारी को दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इमारत के अवैध इस्तेमाल के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना हुई।’’आतिशी के मुताबिक, जांच से यह भी पता लगेगा कि किस अधिकारी ने ‘राउ आईएएस स्टडी सर्कल’ में ‘बेसमेंट’ के अवैध इस्तेमाल के बारे में एक आईएएस अभ्यर्थी की ओर से एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) को भेजी गई शिकायत को नजरअंदाज किया।
दो अहम बातें सामने आईं
Minister Atishi: ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे में दो अहम चीजें सामने आई हैं।
पहला-जो नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार थे उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था। जिसकी वजह से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा था।
दूसरा-बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चल रही थी वो 100% गैर कानूनी था…बेसमेंट का प्रयोग पार्किंग और स्टोरेज के लिए किया जा सकता था।
जूनियर इंजीनियर को MCD ने बर्खास्त किया
शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर MCD ने कार्रवाई शुरू की। जो JE जिम्मेदार था उसे MCD से बर्खास्त कर दिया है। AE को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। आतिशी (Minister Atishi) ने आगे कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि जैसे ही पूरी जांच रिपोर्ट सामने आएगी और इन अधिकारियों के अलावा भी कोई भी अधिकारी शामिल हुआ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’