Mohan Yadav Cabinet: मोहन यादव कैबिनेट का लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, अब केवल इतने रुपयों में मिलेगा सिलेंडर
Mohan Yadav Cabinet: मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया गया है, वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है।
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। यह निर्णय मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया। इसके तहत कार्यकर्ताओं का 2 लाख रुपए और सहायिकाओं का एक लाख का बीमा किया जाएगा। ये राशि 62 साल की उम्र होने से पहले निधन होने पर दी जाएगी। दुर्घटना में स्थायी दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी, उन्होंने बताया कि प्रदेश में 97 हजार 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी।
Mohan Yadav Cabinet: लाड़ली बहनों को सस्ता मिलेगा सिलेंडर
आज यानी कि मंगलवार को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है इसलिएमध्यप्रदेश में अब लाड़ली बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा, पूरे साल लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा, इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से सावन के महीने में 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की शुरआत की थी. सीएम मोहन यादव ने इस फैसले को यथावत रखने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले लाड़ली बहनों को सीएम मोहन ने रक्षाबंधन से पहले खास तोहफा देने का ऐलान किया है. दरअसल, लाड़ली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे. ये राशि हर महीने डाली जाने वाली 1250 रुपये से अलग होगी।
Mohan Yadav Cabinet: गैस सिलेंडर पर 398 रुपए की सब्सिडी
विजयवर्गीय ने बताया कि वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर 848 रुपए में मिल रहा है। अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। बाकी के 398 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार देगी। इससे सरकार पर 160 करोड़ का भार आएगा।
Mohan Yadav Cabinet: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ा ऐलान!
Mohan Yadav Cabinet: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को लेकर भी इस कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। इन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत निधन होने पर 2 लाख रुपये और स्थाई दिव्यांगता होने पर 1 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलेगा।
ईमानदार, साहसी कर्मचारियों की मृत्यु पर एक करोड़
विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि ईमानदार कर्मचारी, अधिकारी को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया है। छिंदवाड़ा के नरेश कुमार शर्मा की ड्यूटी के दौरान जान गंवा चुके हैं। बोलेरो का पीछा करने के बाद उसे रोकने के दौरान उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। सरकार ने परिजनों को 10 लाख रुपए दिए थे। अब तय किया गया है कि 90 लाख रुपए और दिए जाएंगे। यह राशि पत्नी और माता-पिता दोनों में बराबर बांटी जाएगी।
ग्वालियर में 28 को होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
Mohan Yadav Cabinet: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी, सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार काम किया जाएगा।
ये फैसले भी हुए
- सभी जिलों में आयुष के माध्यम से मरीजों को लाभ दिलाने के सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
- पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार 2024 के पहले की सड़कों के लिए राशि दे रही थी। अब राज्य सरकार इसे पूरा करेगी।
ये भी पढ़ें –2 महीने से मार्केट में चल रहे Duplicate currency में 4 लाख रुपए, 8वीं फेल दो बदमाशों द्वारा छापे गए जाली नोट