राज्य मंत्री ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण: BMO और डॉक्टरों को लगाई फटकार, बोले- सही से काम करो नहीं तो नौकरी नहीं कर पाओगे
मप्र के अंदर एक तरफ सीएम मोहन यादव के सख्त तेवर देखें जा सकते है वही दूसरी तरफ सरकार के मंत्री भी उसी जोश के साथ मैदान में दिखाई दे रहे है, जी हाँ ! हम बात कर रहें है रायसेन जिले के उदयपुरा से विधायक और मोहन सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल की, जिन्होंने पिछले दिनों उदयपुरा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।
अचानक नरेंद्र पटेल अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ व डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद जहां दवाई स्टॉक और हाज़री रजिस्टर में गड़बड़ी मिली वही पैसे लेकर इलाज कराने के साथ साथ कई बड़ी अनियमितताएं देखने को मिली तो मंत्री जी को इस पर गुस्सा आ गया और तत्काल मंत्री जी ने डॉक्टर, स्टाफ सहित बीएमओ की क्लास लगा दी, जिसमें उन्होंने कहा कि सही से काम करो नहीं तो नौकरी नहीं कर पाओगे ।
उन्होंने हाजरी रजिस्टर चेक किया, जिसमें डॉक्टरों सहित बीएमओ और स्टाफ की हाजरी करीब 15 दिन की खाली मिली। वहीं दवाइयों को चेक किया। यह दवाइयों की एंट्री नहीं मिली और जो एंट्री पाई गई, उसके अनुसार स्टॉक नहीं मिला।
वहीं मरीजों से एक्स- रे सहित अन्य इलाज में पैसे मांगे जाते है। जिसकी शिकायत मिलने पर भी डॉक्टरों सहित बीएमओ को फटकार लगाई व निरीक्षण करते हुए मरीजों से भी हालचाल जाना। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को कई अनियमितताएं मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की उन्होंने स्टॉफ सहित बीएमओ व डॉक्टरों को फटकार लगाई कहा- अगर ईमानदारी से ड्यूटी नहीं करोगे तो नौकरी नहीं कर पाओगे। आगे मौजूद मरीजों व लोगों से बात करते हुए कहा- लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।