MP News: 7 लोगों को बचाने वाले व्यक्ति को सीएम ने किया वीडियो कॉल, एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की
MP News: सीएम ने कहा कि मुसीबत के समय एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं।
MP News: शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की जिंदगी उस समय संकट में आ गई थी, जब ब्यावरा के पास हाईवे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खंती में गिर गई थी। कार के दरवाजे भीतर से लॉक हो गए थे, कांच भी बंद थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ब्यावरा के वारिस खान मसीहा बनकर सामने आ गए और एक-एक करके सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, इस बीच वे खुद भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दरअसल, दुर्घटना के वक्त वारिस खान तत्काल अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर कार के कांच तोड़ने में जुट गए और एक-एक करके सभी को सुरक्षित निकाल दिया। उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की।
मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कॉल
जब वारिस खान के साहस की खबर भोपाल पहुंची तो सीएम ने भी सराहना की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर वीडियो जारी कर वारिस खान को प्रोत्साहन राशि भी दी है और सम्मान करने को भी कहा है। सीएम ने वारिस खान से वीडियो कॉल करके हालचाल भी पूछे। मुख्यमंत्री मोहन यादव (mp cm dr mohan yadav) ने एक्स पर दिए अपने संदेश में कहा है कि वारिस खान की संवेदनशीलता और साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। सीएम ने इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने वीडियो काल पर बात भी की।
सीएम ने कहा कि मुसीबत के समय एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव (pride of madhya pradesh) हैं। सीएम ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त के मौके पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए। अब वारिश खान भी 15 अगस्त को सम्मानित होंगे। सीएम के फोन आने के बाद वारिस खान काफी उत्साहित हैं और उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
कांच तोड़कर बाहर निकाला
राजगढ़ जिले के ब्यावरा से गुजरे हाईवे पर हादसा हो गया था। शिवपुरी से भोपाल जा रहे परिवार के 7 लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खंती में गिर गई। तभी वहां से मोटरसाइकिल से बीना गंज जा रहे वारिस खान ने जैसे ही यह घटना देखी वो तुरंत ही खंती की तरफ बढ़े और कार के कांच तोड़ने लगे। कार का कांच फूटते ही उन्होंने एक-एक करके 7 यात्रियों को कार से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बचाव करते समय वारिस खान भी घायल हो गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारिस खान ब्यावरा में प्लंबर का काम करते हैं।