MP News: भोपाल में कांग्रेस का नया स्टेट हेडक्वार्टर, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स तोड़कर बनेगा 5 मंजिला ऑफिस

रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा कांग्रेस का स्टेट हेडक्वार्टर

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपना नया हाईटेक ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर स्थित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ऑफिस बनाने के प्लान पर काम शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि रोशनपुरा चौराहे पर बने कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय है। ग्राउंड फ्लोर पर करीब 35 दुकानों में तमाम शो रुम संचालित हो रहे हैं। पीछे पार्किंग और सामने ओपन ग्राउंड हैं। इसी कॉम्पलेक्स को तोड़कर कांग्रेस का 5 मंजिला नया प्रदेश मुख्यालय बनाने की तैयारी है।

मौजूदा कार्यालय में विभाग रहेंगे संचालित

भोपाल में अभी जिस भवन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय संचालित हो रहा है, वहां नया ऑफिस बनने के बाद प्रकोष्ठ और सामाजिक संगठनों के कार्यालय और जिला कार्यालय को शिफ्ट किया जा सकता है।

रोशनपुरा चौराहे पर है दो एकड़ जमीन

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार रोशनपुरा चौराहे पर पार्टी की करीब दो एकड़ जमीन है। भोपाल की सबसे प्राइम लोकेशन पर कांग्रेस की जमीन और कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स है। हालांकि, कई किराएदार ऐसे हैं जो सालों से किराया ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने अब अपनी जमीन पर मुख्यालय बनाने की कवायद शुरू कर दी है। नए ऑफिस में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि संचालित नहीं होगी। यानि अब कांग्रेस अपने ऑफिस परिसर में किसी दुकान या शोरुम को किराए पर स्पेस नहीं देगी।

पूरे एमपी में कांग्रेस की संपत्तियों की कराई मैपिंग

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल सहित पूरे मप्र में कांग्रेस की संपत्तियों की मैपिंग कराई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही किस जिले में कांग्रेस की कितनी संपत्ति है। इसकी मैपिंग कराकर जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को दिल्ली भेजी गई है। माना जा रहा है कि पीसीसी के बाद जिलों में भी कांग्रेस कार्यालयों का कायाकल्प कराया जा सकता है।

नए भवन में राष्ट्रीय नेताओं के ठहरने की होगी व्यवस्था

नए कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, एससी, एसटी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और टीम के बैठने के लिए कक्ष बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय नेताओं के रुकने के लिए भी रुम बनाए जाएंगे। अभी बाहर से आने वाले नेताओं के लिए होटलों में कमरे किराए पर लेने पड़ते हैं। कई बार बड़े आयोजन होने के चलते नेताओं के लिए होटलों में कमरे बड़ी मशक्कत से मिल पाते हैं। अब ऑफिस में ही ठहरने की व्यवस्था होगी।

दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिलते ही शुरू होगा काम

एमपी कांग्रेस की ओर से नया ऑफिस बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है। प्रॉपर्टी की मैपिंग के साथ ही नए प्रदेश कार्यालय की बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। एआईसीसी से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा।

Related Posts

Parents Will Protest At FIITJEE Centre Today
भोपाल

MP News : करोड़ों रुपए लेकर कोचिंग संचालक फरार, FIITJEE सेंटर के खिलाफ प्रदर्शन आज

MP News : केंद्र ने छात्रों से करोड़ों रुपये की फीस लेकर अचानक ताला लगाकर संचालक फरार हो गए हैं, जिससे छात्रों का भविष्य संकट में आ गया। इस मामले
ट्रेन में तैनात होंगी मिर्च स्प्रे कैन से लैस आरपीएफ की महिला जवान
भोपाल

MP News: महिला यात्रियों की सुरक्षा में नया कदम, RPF की महिला कर्मियों को मिलेगी मिर्च स्प्रे कैन

MP News: भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों के लिए एक नया फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार महिला कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से मिर्च
मोहन कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए मंत्रिमंडल के बड़े फैसले
भोपाल

Mohan Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

Mohan Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ कार्यक्रम
भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में दिनेश जैन का अनोखा प्रदर्शन; सरकार पर किसानों, बेरोजगारी और घोटालों पर मौन रहने का आरोप

MP News: भोपाल में विधानसभा बजट सत्र के बीच कांग्रेस का मजेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक जाकर बैठ गए और सरकार के

Related Posts

भोपाल

Mohan Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए कई बड़े फैसले, एक साथ इतनी नीतियों को मिली मंजूरी

कैबिनेट मंत्री कैलाश कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के संबंध में जानकारी दी। आइये जानें सरकार ने किन प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
भोपाल

MP News: मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP News: डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए निवेश प्रस्तावों को साकार करने की दिशा में चल
भोपाल

MP News: भोपाल में पराली जलाने पर सख्ती, 4 किसानों पर ₹37,500 का जुर्माना, एफआईआर की तैयारी में प्रशासन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पराली जलाने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिले में प्रतिबंध के बावजूद खेतों में पराली जलाने वाले चार किसानों पर कुल ₹37,500 का
भोपाल

MP News: मोहन सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, 1 रुपए में 25 एकड़ सरकारी जमीन; डॉ. आंबेडकर योजना का नया रूप

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद लिए गए फैसलों की आधिकारिक जानकारी दी गई। प्रदेश की गौशालाओं