MP News: एमपी में बढ़ रही बिजली की डिमांड, भोपाल में 1 दिन की पीक मांग 550 मेगावॉट
MP News: 2011 में 3.50 लाख बिजली उपभोक्ता थे, अब यह संख्या 6.10 लाख हो गई
MP News: शहर का दायरा बदलने के साथ बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। शहर में बिजली की डिमांड में हर साल 7 से 10% तक का इजाफा हो रहा है। गर्मी में एक दिन की सबसे ज्यादा डिमांड 550 मेगावॉट पर पहुंच जाती है। अब शहर के लिए इससे दोगुनी 1160 मेगावॉट बिजली उपलब्ध हो गई है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एमपी ट्रांसको) के सूखी सेवनिया स्थित 400 केवी क्षमता के एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब स्टेशन में 500 एमवीए का दूसरा पावर ट्रांसफार्मर लग चुका है।
इसके साथ ही भोपाल में बिजली की ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी में भी इजाफा हो गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक भोपाल में आम दिनों में रोज बिजली की डिमांड 375 से 400 मेगावॉट तक रहती है। गर्मी के सीजन में अप्रैल से जून में यह बढ़कर 550 मेगावॉट तक पहुंच जाती है।
पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी सुनील तिवारी ने बताया कि भोपाल में ट्रांसमिशन कंपनी अपने 12 सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई करती है। भोपाल में एमपी ट्रांसको 18 सबस्टेशनों से बिजली का ट्रांसमिशन करती है। इनमें 400 केवी का 1, 220 केवी के 4 ,132 केवी के 13 सबस्टेशन शामिल हैं।
नए पावर ट्रांसफार्मर के चालू होने से अब भोपाल की कुल ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी बढ़ कर 4463 एमवीए हो गई है। घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले एसी, फ्रिज वाशिंग मशीन आदि उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली बिजली को ही लोड माना जाता है।
MP News: कहां कितनी क्षमता के एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन
220 केवी के चार सबस्टेशन गोविंदपुरा, भोपाल, आदमपुर, मुगालिया छाप एवं बैरागढ़ में।
132 केवी क्षमता के 8 सबस्टेशन लालघाटी, अयोध्या, चंबल(गोविंदपुरा), पत्रकार कॉलोनी, ई 8 अरेरा कॉलोनी, एमएसीटी(मैनिट), आईटी पार्क और अमरावद।
MP News: 13 साल में उपभोक्ताओं की संख्या भी 6 लाख पार हो गई
बिजली कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक भोपाल में पिछले 13 साल में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर दोगुनी यानी 6 लाख पार पहुंच गई। 2011 में शहर में उपभोक्ताओं की संख्या 3.5 लाख थी। अब यह बढ़कर 6.10 लाख हो गई।
MP News: नए कनेक्शन हर साल 12% बढ़ रहे, अलग डिवीजन बनाना पड़ा
भोपाल में नई कॉलोनियां बनने के कारण बिजली के नए कनेक्शनों की संख्या भी लगभग हर साल 12% बढ़ रही है। बिजली कंपनी को इसके लिए न्यू सर्विस कनेक्शन (एनएससी) नाम से अलग डिवीजन बनाना पड़ा।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल स्टेशन पर मौजूद 12 वॉटर वेंडिंग मशीने बंद, हजारों यात्रियों को होगी असुविधा