MP की हर आंगनबाड़ी को मिलेगा नया सिम कार्ड, जानिए इस बदलाव की वजह
MP : मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नई सिम देने वाला है। 30 अगस्त तक कंपनियों से ऑफर बुलवा लिए गए हैं।
MP : मध्य प्रदेश में मोहन सरकार आंगनबाड़ियों को लेकर एक और नया कदम उठाने जा रही है। मध्यप्रदेश की 97 हजार आंगनबाड़ियों में महिला और बाल विकास विभाग एक-एक मोबाइल सिम देने की तैयारी में है। इसके लिए 21 अगस्त तक ऑफर बुलाए गए थे। जिसकी तारीख अब बढ़ाकर अब 30 अगस्त तक कर दी है।
ये सिम 1 लाख एक हजार 191 कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को दी जाएगी, जो स्थायी तौर पर आंगनबाड़ी में पदस्थ कार्यकर्ता के पास रहेगी। कार्यकर्ता के हटने या रिटायर होने पर भी यह नंबर नहीं बदलेगा, और हमेशा चालू रहेगा।
MP : अभी अपनी सिम चला रहीं हैं कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चार साल पहले मोबाइल दिए गए थे। जिसमें अब तक वे अपना सिम चला रही थीं। अब इन मोबाइल में सरकार की ओर से दिए जाने वाले सिम उपयोग होंगे। इसके लिए ही यह व्यवस्था लागू की जा रही है ताकि हर आंगनबाड़ी केंद्र का स्थायी नंबर रहे।
बताया जाता है कि प्रदेश में मौजूदा मोबाइल नेट वर्किंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए विभाग प्रदेश के सभी चारों मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के ऑफर स्वीकार कर सकता है ताकि किसी की मोनोपोली न हो और महिला व बाल विकास विभाग का काम प्रभावित न हो। जिस कंपनी की मोबाइल नेटवर्क जिस इलाके में बेहतर होगा, उससे उस इलाके में मोबाइल सिम लिए जाएंगे।
MP : तीन माह में दिए जाते हैं 500 रुपए
केंद्र सरकारी की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात कार्यकर्ताओं को चार साल पहले दिए गए मोबाइल बदलने का काम भी धीरे-धीरे किया जाएगा, क्योंकि इसकी अवधि यही तय की गई है।
सरकार की ओर से अब तक 500 रुपए तीन महीने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में सिम रिचार्ज करने दिए जा रहे हैं। यह हर माह औसत 160 रुपए होता है। अब मोबाइल सिम देने के साथ क्या व्यवस्था तय होगी? इसको लेकर अभी
शायन स्तर पर फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़े : CM मोहन ने 850 MSME खातों में भेजे 275 करोड़: कहा- महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बढ़ रहा देश