MP News : ठगो के निशाने पर मंत्री रामनिवास रावत, BJP संगठन मंत्री का PA बन मांगे 5 लाख
MP News : प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत से भाजपा संगठन मंत्री का पीए बन ठगने का प्रयास किया गया, रामनिवास जी ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की। जिसके बाद ठग को हिरासत में लिया जा चूका है।
मध्यप्रदेश में ठगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है, अब ठग सिर्फ आम आदमी को नहीं बल्कि मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कांग्रेस से बीजेपी में आए वन मंत्री रामनिवास रावत से ठी की कोशिश की गई। जालसाज ने खुद को बीजेपी के संगठन मंत्री का PA बताकर 5 लाख रुपए मांगे। जब इसकी जांच की गई तो कॉल फर्जी निकला। इसके बाद रावत ने साइबर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MP News : पैसो की व्यवस्था करने लगे थे मंत्री
दरअसल, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के पास 9285127561 नंबर से कई बार फोन आया, जिसमें जालसाज ने खुद को बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष का PA बताकर 5 लाख रुपए मांगे थे। कॉल आते ही रावत पैसों की व्यवस्था में जुट गए थे। पैसे ट्रांसफर करने ही वाले थे कि इससे पहले उन्होंने डी सुरेश के PA से पुष्टि की तो मंत्री रावत को बताया गया कि ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। इसके बाद उन्हें पता चला कि वे ठगी का शिकार होने से बच गए। इसके बाद मंत्री ने फौरन क्राइम ब्रांच में जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जो कि मध्यप्रदेश का ही रहने वाला है।
MP News : BJP संगठन मंत्री का PA बनकर मांगे थे 5 लाख
वन मंत्री रामनिवास रावत के मुताबिक, किसी ने मुझे फोन करके 5 लाख रुपए की मांग की थी। कॉल करने वाले ने खुद को राष्ट्रीय संगठन मंत्री का PA बताया था। ठग ने किसी अन्य व्यक्ति से भी बात कराई थी, जिसने गंभीर आवाज में बात कराई थी। जब जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की तरफ से कोई फोन नहीं किया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई। आरोपी ठग मध्यप्रदेश का ही रहने वाला है।
अगर आप भी कभी ऐसी सिचुएशन में फास जाये तो बिना डरे सबसे पहले शिकायत दर्ज कराये, यदि आप ऑनलाइन शिकायत नहीं कर सकते तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें या फिर आप निकटम पुलिस स्टेशन पर जाकर भी अपनी रिपोर्ट लिखवा सकते है।
इस तरह फाइल करें कंप्लेंट : MP News
- ऑनलाइन फ्रॉड की कंप्लेंट दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले cybercrime.gov.in की वेबसाइट पर जाना है।
- अब होम पेज पर आकर फाइल कंप्लेंट पर क्लीक करें, सारे टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और रिपोर्ट अदर क्राइम पर क्लीक करें।
- अब सिटीजन लॉगिन पर क्लिक करें और डिटेल्स डालकर लॉगिन कर लें, ऐसे लोग जो पहली बार वेबसाइट पर आ रहे हैं उन्हें पहले रजिस्टर करना होगा।
- अब साइबरक्राइम डिटेल्स भरें और फॉर्म को दोबारा रीव्यू कर सबमिट कर दें. इंसिडेंट डिटेल पेज पर घटना से जुड़े सभी दस्तावेज जोड़े ताकि पुलिस को मदद मिल सके।
- अगर आपके पास फ्रॉड करने वाले व्यक्ति की कोई भी जानकारी है तो उसे भी पूछे गए स्थान पर डालें।
- सबकुछ करने के बाद आपको एक कंप्लेंट आईडी मिल जाएगी जिसे आप समय-ंसमय ट्रैक कर सकते हैं. ट्रैकिंग के माध्यम से आपको अपडेट मिलते रहेगी।