टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़
MP News : मोहन कैबिनेट बैठक हुई सम्पन्न, कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
MP News : कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि 17 सितंबर को सभी प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार जिलों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई ।इसमें सबसे अहम सभी निगम मंडलों में प्रमुख सचिव की जगह मंत्री ही अध्यक्ष होंगे और सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया। वही 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है। यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- रीवा में एक एयरपोर्ट स्वीकृत । पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
- 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर स्वभाव स्वच्छता और संस्कर स्वच्छता स्लोगन के साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुरुषों की मैराधन, महिलाओं की रंगोली और बच्चों की रंगोली प्रतियोगित आयोजित की जाएगी।
- 17 सितंबर को सभी प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार जिलों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
- जितने भी निगम मंडल है उनमें मंत्री ही अध्यक्ष होंगे।
- उज्जैन शिप्रा नदी में पानी के सोर्स को बढ़ाने के लिए एक परियोजना जिसकी लागत 614 करोड़ को मंजूरी। इससे समय समय पर नदी में पानी छोड़कर लेवल बढाया जाएगा।सेवरखेड़ी सिराज खेड़ी योजना।
- सोयबीन की एमएसपी बढ़ाने के लिए केन्द्र से आग्रह करेंगे। हमने तय किया है कि 4800 प्रति क्विटन की मांग करेंगे।वर्तमान में मार्केट में रेट 4000 है।
- भारत माला परियोजना के तहत लॉजिस्टिक पार्क पीतमपुर में बन रहे पार्क में 1.111 हजार करोड़।इसमें रेलवे, एयरपोर्ट और ट्रक पार्किंग सुविधा । 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मंत्रियों को निर्देश दिए कि अपने अपने प्रभार के जिलों में भौगिलिक स्थिति और जनसंख्या को देखते हुए सीमाकंन नामांकन करें ।पुर्नगठित आयोग के तहत चर्चा।
- किसानों को सिंचाई के लिए 50 करोड़ की लागत लगेगी। 3 हजार हैक्टेयर भूमि सिंचत होगी।
- चिकित्सा विभाग में नए पद सर्जन किए जाएंगे।
- सागर में 750 का अस्पताल है इसे बढ़ाकर 1100 बेड का अस्पताल बना रहे है।अभी एमबीबीएस की 120 सीटे है और अब 250 सीटो वाला हो जाएगा। इससे बुंदेलखंड के मरीजों को लाभ मिलेगा।अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।