MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना के दौरे पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मुरैना का दौरा आज यानि 9 अक्टूबर को होगा। वे मुरैना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन करेंगे।
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना आ रहे हैं। वे यहां पर सुरजनपुर गांव में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही CM राइज स्कूल की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री के आने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुरैना के एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों की पुलिस कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी साथ ही पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया है।
सांसद वीडी शर्मा का पैतृक गांव सुरजनपुर है। यहां लंबे समय से CM राइज स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनकर तैयार हो चुका है। उद्घाटन न हो पाने के कारण अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी थी।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। इसके लिए पूरे जिले से पुलिस बल बुला लिया गया है। सुबह 7:00 बजे पुलिस लाइन में पुलिस बल एकत्रित होगा। उसके बाद सभी सेक्टरों की ड्यूटी अधिकारियों को बांट दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री हवाई मार्ग के जरिए सुरजनपुर आएंगे। इसके चलते यहां अस्थाई हेलीपैड तैयार किया गया है। हेलीपैड की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हेलीपैड के चारों तरफ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। केवल खास भाजपा पदाधिकारियों को ही हेलीपैड पर जाने की अनुमति होगी।
दोपहर 3:45 बजे आएंगे सुरजनपुर गांव
मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 3:45 बजे चौपर से सुरजनपुर गांव पहुंचेंगे। उनके साथ में सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। सबसे पहले वे स्वर्गीय अमर सिंह दंडोतिया की छतरी पर पहुंचेंगे। यहां सीएम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन करेंगे।
जिला परियोजना समन्वय भूमिपूजन की जिम्मेदारी संभालेंगे
जिला परियोजना समन्वय हरीश तिवारी को भूमिपूजन सामग्री, पुजारी की व्यवस्था, श्याम सिकरवार और बिन्दु सोलंकी को मंच संचालन एवं जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस को कार्यक्रम स्थल पर आईटी व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री को प्रस्तुत होने वाले आवेदनों को एकत्रित करना, कम्प्यूटरों के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।
यह भी पढ़े: MP News: मध्यप्रदेश में 34368 छात्राओं की अटकी स्कॉलरशिप, सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित छात्राएं