MP News: महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सीएम ने जापान में बापू को अर्पित की पुष्पांजलि

MP News: महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर सरकार आज प्रदेश भर में शहीद दिवस का आयोजन कर रही है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक दल बापू को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं।
बापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रृद्धांजलिबापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बापू काे श्रृद्धांजलि दी। सीएम ने जापान के कोबे शहर में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर बापू को याद किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का पूरा जीवन भारतीयों के लिए समर्पित रहा।

मु़ख्यमंत्री ने कहा कि अल्बर्ट आइंस्टीन ने गांधी जी के बारे में ठीक ही कहा था कि “भविष्य की पीढ़ियों को इस बात पर विश्वास करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा कोई व्यक्ति भी कभी धरती पर आया था।”

इधर, भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में लगी बापू की प्रतिमा पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने श्रृद्धांजलि दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति की मौजूदगी में बापू को श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में बापू को श्रृद्धासुमन अर्पित किया।

कर्मचारियों ने 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा

मंत्रालय के सामने पार्क में मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में बापू को दी गई। श्रद्धांजलि ठीक 11:00 बजे सायरन बजाने के साथ ही मौन शुरू हुआ और 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद बापू को पुष्पांजलि देने के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने काम के लिए रवाना हो गए।

एमपी हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर्यावास भवन में 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी

एमपी हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर्यावास भवन में सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस ने प्रदेश भर में रखे कार्यक्रम

बापू की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिला, शहर कांग्रेस कमेटियों को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, संगोष्ठी और सर्व धर्म सम भाव आदि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम में जिलों के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, कांग्रेस पक्ष के स्थानीय निकाय के जन प्रतिनिधियों, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों समेत अन्य सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

सीएम बोले- बापू हमारे आदर्श, रोजगार के अवसर बढ़ाने जापान आया हूं

सीएम ने जापान दौरे के बीच कोबे शहर में बापू को याद करते हुए कहा कि, गांधी जी ने अहिंसा, स्वतंत्रता और मानवता के लिए काम किया। बापू हमारे आदर्श हैं और प्रेरणा श्रोत हैं। बापू ने दुनिया भर में भारतीयों का मान सम्मान बढ़ाया है। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनको स्मरण करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं मध्य प्रदेश में निवेश और युवाओं लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए जापान की यात्रा पर हूं। मध्यप्रदेश को लेकर जापान सहित बाकी देशों में भी रुझान बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। ऐसे में सभी राज्य सरकारों का दायित्व बनता है कि अपने राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान आर्थिक संपन्नता के साथ औद्योगिक क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति में है। जापान के लोग रिसर्च को महत्व देते हैं। यह देश कई प्रकार की संभावनाओं से भरा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी यह यात्रा जापान और मध्य प्रदेश के संदर्भ में एक मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुंभ में हुई भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख जताया। कहा कि पुण्य आत्माओं को महाकाल अपने चरणों में जगह दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुखद घड़ी में इस घटना में मध्य प्रदेश के तीन लोगों ने मोक्ष की प्राप्ति की है। अब जो लोग जहां है वहां से सुरक्षित सफर करें।

यह भी पढ़े : भोपाल-इंदौर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर

Related Posts

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला; हथियार लेकर आईसीयू में घुसे 30-40 लोग, 3 डॉक्टर्स को आईं चोटें
भोपाल

MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुआ हंगामा; मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर किया बर्बर हमला, तीन डॉक्टर घायल

MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन डॉक्टर घायल
मध्यप्रदेश में आज एमपी बोर्ड के पहली से आठवीं कक्षा तक के प्राइवेट स्कूल बंद हैं
मध्यप्रदेश

MP News: मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल, जानें कब तक बंद रहेगी कक्षाएं

MP News: मध्यप्रदेश के 34 हजार निजी स्कूलों को बंद किया गया है। दरअसल निजी स्कूलों के संचालन को लेकर शासन नए नियम लागू कर रही है। जिन्हें पूरा करने
रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा कांग्रेस का स्टेट हेडक्वार्टर
भोपाल

MP News: भोपाल में कांग्रेस का नया स्टेट हेडक्वार्टर, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स तोड़कर बनेगा 5 मंजिला ऑफिस

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपना नया हाईटेक ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर स्थित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया प्रदेश कांग्रेस कमेटी
GIS समापन पर अमित शाह देंगे एमपी को सौगात
भोपाल

MP News: अमित शाह देंगे MP को बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

MP News: मध्य प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इस अवसर पर

Related Posts

माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी
भोपाल

MP News: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी, चार साल के लिए हुई नियुक्ति

MP News: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की नियुक्ति हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त के पद पर रहे विजय मनोहर तिवारी
मध्यप्रदेश

MP News: अब सांची बनेगा भारत का नया ग्लोबल डेयरी ब्रांड, नेशनल डेयरी बोर्ड के साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कदम

अब सांची को भी अमूल की तरह एक ग्लोबल ब्रांड बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) सांची ब्रांड की मार्केटिंग और प्रबंधन
मध्यप्रदेश

MP News: मध्यप्रदेश में गर्मी का बढ़ता कहर, लू की लहर से बचने के लिए जानें किन जिलों में है सबसे ज्यादा खतरा

मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों में
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में IPS मीट का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
मध्यप्रदेश

MP News: भोपाल में हुआ IPS सर्विस मीट का शुभारंभ, डॉ. मोहन यादव भी हुए शामिल

MP News: सीएम ने शुक्रवार को दो दिनी आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस सर्विस मीट के दौरान एक्सपर्ट्स के प्रजेंटेशन के साथ मॉडर्न टेक्नलॉजी से क्राइम कंट्रोल करने