fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

MP News: दतिया में 400 साल पुराने किले की दीवार ढही, 7 घंटे चला रेस्क्यू; इतने लोगो की गयी जान

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया में बुधवार की अल सुबह एक भयानक हादसा हो गया, लगातार बारिश की वजह से राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार गिर गई, इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 7 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

दतिया में राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली 4 सौ साल पुरानी दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। बाकी दो लोग परिवार के मुखिया की बहन और बहनोई हैं। मलबे में 9 लोग दबे थे। पड़ोसियों ने 2 को सुरक्षित निकाल लिया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 3 बजे तेज आवाज आई। लोग बाहर निकले तो देखा कि किले की दीवार गिर गई है। मलबे में दबे दो लोगों को तत्काल बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर करीब साढे़ 5 बजे कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे।

हादसे के करीब 9 घंटे और करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 7 शव निकाले गए। कलेक्टर संदीप मकीन ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

स्‍थानीय लोगों ने दी जानकारी

स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर निकले, तो देखा कि किले की दीवार गिर चुकी है। उन्होंने तुरंत 2 लोगों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने डायल 100 पर कॉल किया, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में सहयोग करने लगा।

रेस्क्यू में लापरवाही के आरोप

लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाकर सुबह करीब 8 बजे हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस ने उन्हें शांत करवाया।

MP News: हादसे में इनकी गई जान

हादसे में निरंजन वंशकार, उनकी पत्नी ममता, बेटी राधा, दो बेटे सूरज और शिवम समेत निरंजन की बहन प्रभा और बहनोई किशन पिता पन्ना लाल की मौत हो गई। किशन ग्वालियर का रहने वाला था और करीब 15 साल पहले ससुराल में ही बस गया था।

दो घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे में निरंजन के दूसरे बहनोई मुन्ना पिता खित्ते वंशकार और उनका बेटा आकाश घायल हुए हैं। दोनों के सिर और पैरों में चोट है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा –

दतिया में राजगढ़ किले की पुरानी दीवार ढहने से कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

घटना की सूचना मिलते ही SDERF तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से अथक प्रयासों के बावजूद भी इन अनमोल जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों के परिवारजनों को ₹4- 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

परमपिता परमात्मा से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शहित प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

एक साथ 7 शवों का अंतिम संस्कार

दतिया में दीवार गिरने से जिन 7 लोगों की मौत हुई, उन सभी का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सभी 7 शवों को ग्वालियर रोड पर स्थित सखी बाबा मुक्ति धाम में लाया गया। जहां लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

MP News : डॉ मोहन यादव आज करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर, कांग्रेस MLA बोले राशि न घटाई जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster