jobs updateमध्यप्रदेश
MP पावर जनरेटिंग कपंनी (MPPGCL) ने निकली सरकारी पदों पर भर्ती, 10वीं पास और रिजर्व कैटेगरी को मिला मौका
एमपी पावर जनरेटिंग कपंनी लिमिटेड (MPPGCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें ……………MP के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, Dearness Allowance से होगा इतने पैसों का फायदा
इस भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एक बार में केवल एक ही ट्रेड में अप्लाई कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा ट्रेड के लिए आवेदन करेगा तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।(MPPGCL)
यदि लिस्ट में दो उम्मीदवारों की सीजीपीए (CGPA) एक समान हुई तो जिस उम्मीदवार की उम्र ज्यादा होगी, उसका सिलेक्शन किया जाएगा।
योग्यता (MPPGCL) :
- 10वीं पास।
- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टीट्यूट से आईटीआई की डिग्री।
- उम्मीदवार का किसी भी संस्था में अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए।
- किसी भी संस्थान में एक वर्ष या उससे अधिक समय तक काम नहीं किया हो।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए।
- सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन (MPPGCL) प्रोसेस :
- उम्मीदवारों का चयन उनके उनके द्वारा प्राप्त सीजीपीए (CGPA) के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के बेसिस पर किया जाएगा।
स्टाइपेंड :
- एक साल का आईटीआई अप्रेंटिस करने पर 7700 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं 2 वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस करने पर 8050 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले To Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।