MP News: भोपाल स्टेशन पर मौजूद 12 वॉटर वेंडिंग मशीने बंद, हजारों यात्रियों को होगी असुविधा
MP News: स्टेशन पर लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीनें अधिकांश समय बंद रहती है और अब 12 वॉटर वेंडिंग मशीने बंद हो गयी है जिसके कारण हजारों यात्रियों को असुविधा होगी। यात्रियों को जो शुद्ध पानी 5 रुपए में मिल जाना चाहिए, वह 20-30 रुपए में खरीदना पड़ेगा
भोपाल स्टेशन पर मौजूद 12 वॉटर वेंडिंग मशीनें बंद हो गई हैं, जिससे अब हजारों यात्रियों को 5 रुपए में मिलने वाला आरओ वॉटर नहीं मिलेगा। अब ठंडे पानी के लिए स्टेशनों पर केवल पैक बॉटल उपलब्ध रहेगी। इससे पहले ठंडा पानी स्टेशन पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनों से मिलता था। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने किन्हीं कारणों से इन्हें बंद करने के लिए रेलवे को आवेदन दिया है, जिसके बाद करीब एक सप्ताह से ये मशीनें स्टेशन पर बंद हैं। रेलवे के अनुसार, जल्द ही नई मशीनों की व्यवस्था की जा रही है।
43 में से 12 मशीने हो रही बंद
भोपाल रेल मंडल के 8 स्टेशनों पर 43 वॉटर वेंडिंग मशीनें लगी थीं, जिनमें से भोपाल स्टेशन की 12 मशीनें बंद हो गई हैं। यानी अब ठंडे पानी के लिए स्टेशनों पर केवल पैक बॉटल ही उपलब्ध रहेगी। बता दें कि वॉटर वेंडिंग मशीनों पर एक लीटर पानी की कीमत 5 रुपए और बॉटल के साथ 7 रुपए थी, जबकि रेल नीर व अन्य ब्रांड की पैक बॉटल की कीमत 15-20 रुपए तक होती है।
मार्च 2024 में तीन साल बाद शुरू हुईं थीं मशीनें
भोपाल स्टेशन पर करीब तीन साल बाद मार्च 2024 में यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई थी। रेलवे ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह इंतजाम किया था। प्राइवेट फर्म को इसका कॉन्ट्रैक्ट 1 करोड़ 93 लाख रुपए में वर्ष 2028 तक के लिए दिया गया था। हर प्लेटफॉर्म पर दो-दो यानी कुल 12 मशीनें भोपाल स्टेशन पर लगाई गई थीं।
किस स्टेशन पर कितनी मशीनें
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, मंडल के 8 स्टेशनों पर 43 मशीनें हैं। इसमें भोपाल स्टेशन पर 12, इटारसी स्टेशन पर 15, विदिशा स्टेशन पर 2, हरदा स्टेशन पर 2, बीना स्टेशन पर 8, गुना स्टेशन पर 2 और गंजबासौदा पर 1 मशीन लगी थी। इनमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरह की मशीनें शामिल थीं। फिलहाल, भोपाल स्टेशन की मशीनें बंद की जा रही हैं, अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा अभी भी चालू है।
इस मामले पर भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने कहा-
कंपनी ने करार खत्म करने के लिए आवेदन दिया है, जिसे नियमानुसार प्रोसेस किया जा रहा है। जल्द ही मशीनों के लिए नई निविदा निकाली जाएगी ताकि यात्रियों को यह सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़े: MP News: रीवा के निपनिया में समोसे में निकली छिपकली, 5 साल के मासूम की बिगड़ी तबीयत