MP News : मध्यप्रदेश में आज 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम
MP News : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में धूप खिलेगी। 15 सितंबर को एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जो कि पूरे प्रदेश को तरबतर कर देगा।
MP News : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, तो कहीं स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
आपको बता दें कि आज भी मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 15 सितंबर से एक और नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 16 सितंबर से पूरे प्रदेश में (MP Weather Update Today) देखने को मिलेगा।
MP News : नदी का जलस्तर बढ़ते देख खाली कराया गांव
भारी बारिश के चलते भिंड में सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है। जलस्तर को बढ़ता देख मेहगांव इलाके में 3 गांवों को खाली करा लिया गया है। करीब 500 लोगों को पंचायत भवन और स्कूल में रखा गया है। क्षेत्र के 47 गांवों में अलर्ट जारी किया है। बचाव और राहत कार्य के लिए नर्मदापुरम से SDERF की 20 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है।
भारी बारिश के चलते हुए हादसों में 17 लोगों की गई जान
MP News : भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में अलग-अलग हदासों में 17 लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि दतिया में 2 परिवारों के 7 लोगों की मौत और एक अन्य हादसे में एक और जान गई है। वहीं शिवपुरी में 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत, ग्वालियर में 1 बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, मुरैना में भी एक मौत हुई है।
आज ऐसा रहेगा मौसम
- यहां भारी बारिश का अलर्ट- निवाड़ी, सिवनी, मंडला, श्योपुर, बालाघाट, डिंडौरी, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अनूपपुर और सिंगरौली जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
- यहां खिलेगी धूप- इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में धूप खिलेगी।
- यहां हल्की बारिश, गरज-चमक- भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सीहोर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार हैं।
14 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कल यानी 14 सितंबर को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट है। वहं नीमच, शाजापुर, इंदौर, मंदसौर, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास में धूप खिलेगी।
MP News : 15 और 16 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
- मौसम विभाग के मुताबिक, कटनी, रायसेन, टीकमगढ़, उमरिया, सागर, छतरपुर, मंडला, डिंडौरी, सिवनी, अनूपपुर और बालाघाट में तेज बारिश होने के आसार हैं।
- वहीं दमोह, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, सतना और शहडोल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
- भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
MP News : डॉ. मोहन यादव का बड़ा एलान, मध्यप्रदेश में नए सिरे से तय होंगी संभाग और जिलों की सीमाएं