सावधान! अब वॉयस क्लोनिंग से भी हो सकता है फ्रॉड, फोन उठाते ही अकाउंट हो सकता है साफ, जान लें बचने के तरीके
एआई के मदद से लोग अपने पहचान वालों की आवाज तक को कॉपी करने लगे हैं, जिसे एआई वॉयस क्लोनिंग कहते हैं। इसके विकास के साथ-साथ क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, आजकल ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए एआई वॉयस क्लोनिंग का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।
साइबर अपराध को रोकने के लिए जहां आधुनिक तकनीक को प्रयोग में लाया जा रहा है। वहीं साइबर ठग भी परंपरागत तरीकों को छोड़कर वॉयस क्लोनिंग स्कैम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ठगों के लिए यह आसान तरीका भी है। हालांकि जिले में इस स्कैम ठगी का इस तरह का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन वॉयस क्लोनिंग स्कैम के बारे में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022 में जहां 21 केस दर्ज हुए। वहीं वर्ष 2023 में 70 से अधिक केस साइबर ठगी के दर्ज हुए हैं।पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से अपना पैर पसार रहा है। भारत में भी इसका विस्तार लगातार बढ़ रहा है। एआई के मदद से लोग अपने पहचान वालों की आवाज तक को कॉपी करने लगे हैं, जिसे एआई वॉयस क्लोनिंग कहते हैं। इसके विकास के साथ-साथ क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, आजकल ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए एआई वॉयस क्लोनिंग का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह ठगों के लिए एक नया हथियार बन गया है। इसके जरिए किसी को भी आसानी से बिना किसी शक के निशाना बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इसका शिकार आप भी हो सकते हैं।
कैसे करें वॉयस क्लोनिंग की पहचान?
अंजान नंबर से हो जाए सतर्क
अगर आपके पास किसी अंजान नंबर का फोन आए तो आप तुरंत सतर्क हो जाए। सबसे पहले इस अंजान नंबर की जांच करें। अगर अंजान नंबर से आपके किसी अपने की आवाज आए और वह आपसे मदद के लिए पैसे मांगे तो तुरंत मदद करने से बचें।
आवाज को ध्यान से सुनें
अगर आपके पास अंजान नंबर से फोन आए और उसमें से किसी अपने करीबी की आवाज आए तो उस आवाज को ध्यान से सुनें। क्योंकि एआई कितनी भी तेजी से विकास करे वह इंसानों जैसी बातचीत पूरी तरह से नहीं कर सकता है। ऐसे में अगर आप ध्यान से आवाज को सुनेंगे तो आप पहचान पाएंगे कि फोन से कोई अपना बात कर रहा है या आपको ठगने की कोशिश की जा रही है।
ऑडियो क्लिप ऑनलाइन न करें अपलोड
आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी ऑडियो क्लिप को किसी भी ऑलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड न करें। क्योंकि इससे आपकी वॉयस डेटा का गलत इस्तेमाल कर आपके ही किसी करीबी या आपके घर में ही ठगी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
पर्सनल डिटेल देने से बचे
अगर आपके पास किसी का फोन आए और उसपर आपसे किसी जरूरी काम हवाला देकर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगता है तो उसे न दे भले ही सामने वाले की आवाज आपके घर के किसी सदस्य की हो।
पैसे मांगने पर ज्यादा सावधान रहें:
आमतौर पर साइबर अपराधी पैसों की ठगी इस तरह से करते हैं उन्हें वापस पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में अगर ज्यादा पैसों की डिमांड की जा रही है तो दो-बार सोचे. वजह पूछें. आपके पास मौजूद नंबर्स पर कॉल करें फिर ही कोई निर्णय लें.