दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला; NDA ने ध्वनिमत से जीता चुनाव
Lok Sabha Speaker Election Updates: ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बन गए हैं. वे कोटा से तीन बार के सांसद हैं. बिरला ध्वनिमत से स्पीकर चुने गए.
Lok Sabha Speaker Election Updates: कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. इसका एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों ने समर्थन किया. उधर, विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पद के लिए के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा. लेकिन ध्वनिमत से ओम बिरला को अध्यक्ष चुन लिया गया. ओम बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने गए.
लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला था. बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के तौर पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था. ओम बिरला लोकसभा के पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं. वह राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबकि के सुरेश केरल की मावेलीकारा सीट से आठ बार के सांसद हैं. स्पीकर पद के चुनाव में उतरने का फैसला विपक्ष की तरफ से अंतिम समय में लिया गया. इंडिया गठबंधन की शर्त थी कि एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन के बदले विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद चुनाव का ऐलान हुआ और ओम बिरला को स्पीकर चुना गया।
ओम बिरला की तारीफ में बोले PM मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित स्पीकर को बधाई और शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं सदन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं. अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना आपके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमें उम्मीद है कि आप अपने अनुभव से अगले 5 वर्षों तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे’.
प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला की सराहना करते हुए कहा, ‘आपके चेहरे पर ये मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है. दूसरी बार अध्यक्ष बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आपसे पहले बलराम जाखड़ को लगातार दो कार्यकाल के लिए लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर मिला था और आज आप वही इतिहास दोहरा रहे हैं. आप जिस प्रकार से एक सांसद के रूप में कार्य करते हैं, वह भी जानने योग्य है और बहुत कुछ सीखने योग्य है.मुझे विश्वास है कि एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली हमारे पहली बार के सांसदों और युवा सांसदों को जरूर प्रेरणा देगी’.
राहुल गांधी ने दी ओम बिरला को बधाई
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, सरकार के पास नंबर हैं. लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज है. राहुल ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज को भी सदन में उठाने की अनुमति दी जाए.
अखिलेश ने ओम बिरला को दी बधाई
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को स्पीकर बनने की बधाई दी. आपके पास 5 साल का अनुभव रहा है. मैं आपको अपने सभी सांसदों की तरफ से बधाई देता हूं. लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सदस्य को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे.