Parliament Session 2024: स्पीकर पद के लिए पहली बार होगा चुनाव; ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को उतारा
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA और INDIA दोनों गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. एक तरफ एनडीए ने दोबारा ओम बिरला को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं उनके खिलाफ INDIA ब्लॉक ने के. सुरेश को मैदान में उतारा है.
Parliament Session 2024:18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब कल संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा. बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है.
कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी. बाकी सांसद आज शपथ ले रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं.
टीएमसी का कहना- हमसे नहीं लिया गया परामर्श
कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की तरफ से स्पीकर पद के लिए के. सुरेश के नाम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इसे लेकर INDIA गठबंधन में एकराय बनती नहीं दिख रही है. टीएमसी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से कोई सलाह नहीं ली गई. बयान दिए जाने से पहले INDIA ब्लॉक के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया और न ही कोई सामूहिक फैसला लिया गया है.इसलिए के. सुरेश के नामांकन पर तीन बड़े दल तो साइन कर चुके हैं, लेकिन अब तक टीएमसी ने साइन नहीं किए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस तरह अकेले फैसला करने को लेकर टीएमसी नाराज चल रही है.
टीएमसी ने नहीं किए के. सुरेश के नामांकन पर हस्ताक्षर
डीएमके, शिवसेना, शरद पवार (एनसीपी) और INDIA अलायंस की अन्य प्रमुख पार्टियों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि, टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. वे ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
स्पीकर पद पर घमासान के बीच आया शरद पवार का बयान
इस बीच शरद पवार ने कहा,’सच बताऊं तो मैंने किसी के साथ चर्चा नहीं की है. ऐसी हमेशा की प्रैक्टिस है कि रूलिंग पार्टी के पास स्पीकर की पोस्ट जाति है. विरोधी पार्टी के साथ डिप्टी स्पीकर का पद जाता था. लेकिन पिछले 10 साल से और मोदी सरकार राज में उनको ज्यादा सीटें मिलने के बाद उन्होंने विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद नहीं दिया. हमारी INDIA ब्लॉक के साथ बातचीत हुई. उन्हें मैंने यह सुझाव दिया है कि आप सरकार में बैठे लोगों को अध्यक्ष पद चुनाव निर्विरोध कीजिए. स्पीकर का पद निर्विरोध हो, इसमें हमारी सहमति है. यह संदेश सरकार को दीजिए. साथ ही साथ मैंने यह सुझाव दिया की यह भी बताइए डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए.’