fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

गया में करना चाह रहे पिंडदान, तो जानिए इंडियन रेलवे की Pitru Paksha Special Train के बारे में, मिल सकता है कंफर्म टिकट

सितंबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है। सोमवार को सोमवती अमावस्या के साथ ही इस महीने कई बड़े त्योहार आएंगे।(Pitru Paksha Special Train)

Pitru Paksha Special Train

अगर आप भी सितंबर में बिहार के गया में जाकर पिंडदान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके लिए रेलवे पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो इंडियन रेलवे कुछ पितृपक्ष के लिए Pitru Paksha Special Train चलाने जा रहा है।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष

हिन्दू पंचांग के अनुसार पितृपक्ष का प्रारंभ क्वांर के महीने के कृष्ण पक्ष की इसकी शुरुआत होती है। इस बार इसकी पितृपक्ष 18 सितंबर 2024 से शुरु हो रहे हैं। जो 2 अक्टूबर को पितृपोक्ष अमावस्या के साथ समाप्त हो जाएंगे।

गया में पितृपक्ष मेला कब से है

आपको बता दें बिहार के गया में पितृपक्ष के लिए पिंडदान किया जाता है। शास्त्रो के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जब तक गया में पिंडदान नहीं किया जाए तब तक पितरों को शांति नहीं मिलती। लोग अपने पितरों की तिथि के अनुसार गया में पिंड दान कर सकते हैं।

आरकेएमपी से चलेगी Pitru Paksha Special Train

रानी कमलापति से विशेष गाड़ी (01667) का 16, 21, 26 सितंबर व एक अक्टूबर को संचालन होगा। यह दोपहर 1:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे गया पहुंचेगी।

गया में पिंडदान करने ​के लिए लगती है भीड़

आपको बता दें गया Pitra paksha Special Train गया में हर साल पितृपक्ष पर देश-विदेश से लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध और पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं। बिहार (Bihar News) के गया में इस साल पितृपक्ष मेला (Gaya Pitru Paksha Mela 2024) 17 सितंबर मंगलवार से शुरू हो रहा है जो 02 अक्टूबर बुधवार को गांधी जयंती के दिन तक चलेगा।

एमपी से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

गया में पितृपक्ष मेले को देखते हुए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो आपको बता दें ये ट्रेन मध्य प्रदेश (Pitru Paksha Special Train) के भोपाल (Bhopal RKMP) और जबलपुर (Jabalpur) से चलेगी। भोपाल के रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप में ये ट्रेन चलाई जाएगी। तो वहीं गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी।

गया के लिए जबलपुर से चलने वाली ट्रेन की डिटेल

गाड़ी संख्या 01701 गया-जबलपुर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी।

ये जबलपुर शाम 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 01702 17, 22, 27 सितंबर व दो अक्टूबर को गया से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

कहां-कहां होगा गया स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

जबलपुर से गया के लिए चलने वाली Pitru Paksha Special Train का स्टॉपेज दोनों ओर से सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड पर होगा।

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन के कोच कैसे होंगे

आपको बता दें इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।(Pitru Paksha Special Train)

देखें सोमवती अमावस्या पर निकली की सवारी.……………..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster