PM Internship Scheme: 1 करोड़ युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करे आवेदन
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत लाखो उमीदवारों अपने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह योजना 3 अक्टूबर को शुरू हुई थी और सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 1 लाख उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना है। इसमें युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।
PM Internship Scheme: मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर आज 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को इस दौरान हर महीने 5,000 रुपए स्टाइपेंड भी मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत 21 से 24 साल तक के युवाओं को इंटर्नशिप की मदद से रोजगार के काबिल बनाया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल पास
- ITI सर्टिफिकेट होल्डर
- पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट का डिप्लोमा, या
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट
इसके अलावा….
- IITs, IIMs, IISERs, NIDs, IIITs, या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पास स्टूडेंट्स
- CA, CMS, MBBS, CS, BDS, MBA या दूसरे किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर्स करने वाले स्टूडेंट्स
- सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट का कोई स्किल, ट्रेनिंग या स्टूडेंट्स प्रोग्राम करने वाले स्टूडेंट्स
- नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत ट्रेनिंग या अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते।
अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए
- आधार कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैंडिडेट्स एक बार में 5 इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस पायलेट प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने कंपनियों को पिछले तीन साल में CSR यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए किए गए खर्चे के आधार पर चुना है।
पोर्टल पर अभी कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। युवा यहां 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद इंटर्न्स को सिलेक्ट करने के लिए कंपनियों के पास 7 नवंबर तक का वक्त होगा। इसके बाद 2 दिसंबर तक कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप दी जाएगी।
स्टाइपेंड के साथ इंश्योरेंस कवरेज भी मिलेगा
12 महीने की इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर महीने 5 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें 500 रुपए कंपनी अपने CSR फंड में से देगी। उसके बाद 4500 रुपए सरकार कैंडिडेट्स के बैंक अकाउंट में डालेगी। अगर कंपनी चाहे तो इंटर्न का स्टाइपेंड 500 रुपए बढ़ा भी सकती है।
इसके अलावा भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी इंटर्न्स को मिलेगा। इसका प्रीमियम भारत सरकार की ओर से भरा जाएगा।
यह भी पढ़े: Government Job: ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन की आखिरी तारीख कल