Retired SE के घर-ऑफिस में छापा, सोने-चांदी और संपत्ति के दस्तावेज मिले, भोपाल नगर निगम में थे तैनात
भोपाल में नगर निगम के रिटायर्ड(Retired SE) अधीक्षण यंत्री प्रदीप जैन के घर और दफ्तर में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने छापा मारा है। उनके घर से लाखों रुपए की नकदी, सोने चांदी के जेवरात और संपत्ति संबंधी दस्तावेज मिले हैं। टीम को विदेश में इन्वेस्टमेंट के प्रमाण भी मिले हैं। जिस मकान में कार्रवाई की जा रही है, वह उनके बेटे यश जैन के नाम है।
लोकायुक्त को पीके जैन (Retired SE)के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी। कार्रवाई एयरपोर्ट रोड स्थित पाॅश लार्ड्स कॉलोनी में स्थित पीके जैन के घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तर जारी है। दोनों ही जगह से बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं। उनके लैपटॉप, कम्प्यूटर की भी जांच की जा रही है। लैपटॉप और दो हार्ड डिस्क भी जब्त किए हैं।
विदेश(Retired SE) में निवेश की कर रही जांच
लोकायुक्त के सूत्रों ने बताया कि प्रदीप जैन द्वारा विदेश में निवेश की सूचनाएं भी मिली हैं। कार्रवाई में मिले दस्तावेजों में जैन के फाॅरेन इन्वेस्टमेंट्स की जांच भी की जा रही है। लोकायुक्त के अफसरों ने बताया कि जांच में फॉरेन ट्रिप के दस्तावेज मिले हैं। पीके जैन चार दिन पहले ही कनाडा से लौटे हैं। प्रदीप जैन से कनाडा टूर के बारे में पूछताछ की जा रही है।
स्मार्ट सिटी में संविदा कर्मचारी हैं (Retired SE) जैन
पीके जैन रिटायरमेंट के बाद से ही भोपाल स्मार्ट सिटी में बतौर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (प्रोजेक्ट) संविदा कार्यरत हैं। वहां उन्हें वित्तीय पावर भी मिले हुए हैं। जैन स्मार्ट सिटी में भी अधीक्षण यंत्री के पद पर ही काम कर रहे हैं।
6 हजार वर्गफीट में बना कोठीनुमा मकान
पीके जैन का मकान लॉर्ड्स कॉलोनी के प्लॉट नंबर 11 और 12 पर बना है। मकान का निर्माण 6 हजार वर्गफीट पर कोठीनुमा किया गया है। चारों तरफ सीसीटीवी लगे हैं। एक साल पहले ही उनका यह भव्य मकान बनकर तैयार हुआ है। पड़ोसियों ने बताया कि जैन परिवार यहां कम ही रहता है। अंदर केवल सर्वेंट रहते हैं। जैन परिवार अधिकांश विदेश में ही रहता है। उनका बेटा कनाडा में सेटल है।
Government Jobs…………MP पावर जनरेटिंग कपंनी (MPPGCL) ने निकली सरकारी पदों पर भर्ती, 10वीं पास और रिजर्व कैटेगरी को मिला मौका