Government job: ITBP ने कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, 69 हजार से भी ज्यादा सैलरी, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
ITBP: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन
ITBP: आईटीबीपी ( ITBP) ने कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन (टेलर और कॉबलर) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो पूरी प्रोसेस जानिये और आवेदन कीजिये।
ITBP: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी का 10वी पास होना अनिवार्य हैं अन्यथा वह आवेदन नहीं कर सकता है।
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा। यदि आपको इस पोस्ट पर नौकरी चाहिए तो ITI डिप्लोमा होना जरुरी हैं।
आयु सीमा : ( ITBP)
- 18 – 23 साल
फीस :
- जनरल : 100 रुपए
- आरक्षित श्रेणी : नि:शुल्क
सैलरी :
21700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह।
ITBP recruitment: कितनी है वैकेंसी
माली के पदों के लिए 37 पद
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 143 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें-
कांस्टेबल नाई के लिए 5 पद
सफाई कर्मचारी के लिए 101 पद
सिलेक्शन प्रोसेस :
- फिजिकल मेजरमेंट टेस्टफिजिकल मेजरमेंट टेस्ट: फ़िज़िकल मेज़रमेंट टेस्ट यानी शारीरिक मापन परीक्षण, भौतिक ट्रांसड्यूसर से डेटा प्रदान करता है. यह डेटा परीक्षण प्रणाली से जुड़ा होता है और नमूने की निगरानी करता है. उदाहरण के लिए, लोड मापन लोड सेल से डेटा एकत्र करता है, जबकि स्ट्रेन मापन एक्सटेन्सोमीटर से डेटा एकत्र करता है.
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: फ़िज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) यानी शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता और फ़िटनेस का पता लगाया जाता है. इस टेस्ट में उम्मीदवार की ऊंचाई, वज़न, और छाती की परिधि जैसी शारीरिक विशेषताओं को मापा जाता है. इसके अलावा, उम्मीदवार को दौड़, लंबी कूद, और ऊंची कूद जैसी गतिविधियों में भी शामिल होना पड़ता है. इन गतिविधियों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग समय सीमा होती है. उदाहरण के लिए, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 1.6 किलोमीटर और पुरुषों को 5 किलोमीटर की दौड़ में शामिल होना होता है.
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़ें-MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें चेक
BUDGET 2024 वित्त मंत्री का ऐलान : ‘सरकार बढ़ाएगी जॉब्स के अवसर’, पहली जॉब के साथ ही खाते में आएंगे 15000 रुपए पढ़ें पूरी खबर…….