‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ में रजिस्ट्रेशन शुरू 15 से, किसे मिलेगा लाभ, जानें
भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी युवाओं को साधने में लगी है। यही कारण है कि युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए शिवराज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ (Chief Minister Learn-Earn Scheme)पर मुहर लगा दी है। इसका नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ (Chief Minister Learn-Earn Scheme) कर दिया गया है। इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए तक दिए जाएंगे।
1 लाख युवाओं से होगी शुरूआत
‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई है। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। जिसके लिए 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइफंड दिया जाएगा।
बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। इस योजना के 18 से 29 साल के उन छात्रों को मौका मिलेगा जो 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।
एक नजर में जानें योजना
- 12 पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे।
- करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा।
- लर्न एंड अर्न योजना का लाभ मिलेगा।
- काम सीखने के बदले बच्चों को पैसा दिया जाएगा।
- 12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।
- ITI वालों को 8 हजार 500 रुपये महीने दिया जाएगा।
- डिप्लोमा करनेवालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा।
- इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- 15 जून से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
- 1 अगस्त से बच्चों का काम करना शुरू जाएगा।