सागर: गिट्टी से लदे ट्रैक्टर और कार में भीषण भिड़ंत पति-पत्नी घायल
सागर जिले के देवरी थाना के समीप देवरी थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकार में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तेज रफ्तार कार और बजरी से लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच टक्कर हो गयी. कार में एक विवाहित जोड़ा सवार था, जो घायल हो गया और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का रहने वाला श्रीवास्तव परिवार कार से प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करने जा रहा था. देवरी के पास सागर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मीरा ढाबा कट प्वाइंट पर चेवल्ला गांव का बजरी लदा ट्रैक्टर-ट्राली कार क्रमांक एमपी 49 सी 5112 से टकरा गया, जिससे उक्त दुर्घटना हुई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के आगे के रिफ्लेक्टर क्षतिग्रस्त हो गए। कार में सवार राजेश पुत्र अशोक श्रीवास्तव उम्र 29 व उनकी पत्नी श्रद्धा पति राजेश श्रीवास्तव उम्र 25 घायल हो गए। इसके अतिरिक्त, कमला पति अशोक श्रीवास्तव (50 वर्ष) और अनुश्री पुत्री राहुल श्रीवास्तव (8 वर्ष) जो कार में सवार थे, घायल नहीं हुए। घटना की खबर मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।