Sagar Road Accident : जबलपुर से इंदौर जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, एक दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल
सागर में ट्रक और बस के बीच हुई टकराव में 2 यात्रियों की मौत, 14 से ज्यादा घायल, हादसा राहतगढ़ थानाक्षेत्र के एरन मिर्जापुर गांव के पास सोमवार – मंगलवार की रात में हुआ, आइये जाने पूरी खबर
मध्यप्रदेश : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एरन मिर्जापुर के पास यात्री बस और आयशर ट्रक में टक्कर हो गई, जहां बस में सवार 14 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। 2 घायल यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की जबलपुर-इंदौर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 सवारियां लेकर जा रही थी, तभी राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 2936 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में लक्ष्मन पटेल उम्र 45 साल निवासी शाहपुर और राहुल पिता शंकरलाल राय उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक-4 दमोह की मौत हुई है। राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Sagar Road Accident : यात्री बस के नीचे दबा
बस और आयशर की टकराव में अनियंत्रित हुई बस सड़क पर ही पलट गई। घटना में एक यात्री बस के नीचे दब गया। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस के नीचे दबे यात्री को बाहर निकलवाया। अस्पताल में उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बस के अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।