fbpx
टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की 24 रन से जीत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs AUS Highlights:टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है,अब 27 जून को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. 

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मैच में 24 रन से जीत दर्ज की। भारत ने सुपर 8 के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत अब 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा.अगर वह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हुआ तो भारत सीधा फाइनल खेलेगा, क्योंकि टीम इंडिया टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. कप्तान रोहित शर्मा के 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.

रोहित की आतिशी पारी से भारत ने बनाए 205 रन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के 11वें मुकाबले में रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने छक्कों की बरसात कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन बनाए. 

ट्रेविस हेड ने बनाई रखी थी उम्मीद

भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई. जब तक ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की जीत बराबरी की टक्कर दे रही है , लेकिन दूसरे छोर से जब विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो उन पर भी दवाब आया और वो 76 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने हेड का शिकार कर मैच भारत की पकड़ में ला दिया. आपको बता दें कि आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 29 रन बनाने थे और कंगारू टीम ऐसा नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 43 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मिचेल मार्श ने 37 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन तो कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके.

टीम इंडिया की जीत ख़ुशी  

भारत की जीत से भारतीय फैंस में ख़ुशी की लहर है क्यूंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है और साथ ही सेमीफइनल में भी जगह बना ली हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
देखिये! NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज देखिये पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर जानें बजट 2024 में बिहार के हिस्से में क्या-क्या आया जानिए मोदी 3.0 के पहले बजट की 10 बड़ी बातें राजस्थान BSTC PRE DELED का रिजल्ट हुआ ज़ारी ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा में घटी बीजेपी की ताकत, देखिये प्रधानमंत्री मोदी के हुए X (Twitter ) पर 100 मिलियन फॉलोवर्स आखिर कौन है IAS पूजा खेड़कर, जानिए इनसे जुड़े विवादों का पूरा सच Derrick White replaces Kawhi Leonard on US Olympic roster